शाहरुख खान का करियर पिछले कुछ वर्षों से अच्छा नहीं चल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर उनकी कई फिल्में धराशाही हुई हैं. हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘ज़ीरो’ में भी उनके अभिनय की आलोचना हो रही है. दर्शक भी इस फिल्म को नकार रहे हैं.इसके बावजूद शाहरुख खान हमेशा आत्म विश्वास से लबालब नजर आते हैं.वह अपनी कमियों के बारे में कभी सोचते ही नहीं है. वह कहते हैं-‘‘मैं अपनी कमजोरियों या कमियों के बारे में नहीं सोचता. मैं कभी भी अति आत्मविश्वासी नहीं रहा. यदि मुझे कुछ नहीं पता, तो मैं इस बात को खुलकर स्वीकार करता हॅूं.मैं आज भी अपनी हीरोइनों से कह देता हूं कि मुझे नाचना नहीं आता. यदि सेट पर कभी निर्देशक आनंद एल राय ने मुझसे पूछा कि यह सीन मैं कैसे करूंगा? तो मैंने हमेशा उन्हें एक ही जवाब दिया, ‘मुझे नहीं पता. आप बताएं मुझे किस तरह से करना चाहिए. देखिए, मैं हमेशा अपनी कमियां के बारे में लोगों से सुनता हूं और उसे सुधारने की कोशिश करता हॅूं।’’
शाहरुख खान आगे कहते हैं-‘‘मैं शारीरिक रूप से स्वस्थ हूं. ताकतवर हूं. पर लड़ाई करना मुझे पसंद नहीं. मेरा मानना है कि इंसान तब ताकतवर होता है, जब वह स्वीकार कर लेता है कि उसके अंदर क्या कमजोरियां हैं. उसकी क्या कमियां हैं. मैं अपने बच्चों को हमेशा सिखाता हूं कि रैश होना या ताव में आना हमेशा नुकसान दायक होता है. यदि आप अपनी कमजोरी नहीं जानते, तो आप कभी विजेता नहीं बन सकते. अपनी कमियों को ना जानने वाला बुद्धू होता है।’’