/mayapuri/media/post_banners/1d95e972c8bdd8b1325d784783cadfbbbafad4ca4c7e2141024c4248ac8d52a7.jpg)
Dunki Song: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली. डंकी ड्रॉप 4 की रिलीज ने सभी को काफी उत्साहित कर दिया है. वहीं अब शाहरुख खान एक खास डंकी गाना शूट करने यूएई गए हैं जो एक धमाल डांस नंबर होगा. फिल्म को प्रमोट करने के लिए इसे तैयार किया गया है.
यूएई में तीन दिनों में शूट किया गया डंकी का सॉन्ग
/mayapuri/media/post_attachments/87e3b69c5b1c646990c756e260de0b0eb11293f137ef93b8b6cc018a520fc2df.jpg)
प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, 'शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने योजना बनाई थी कि वे तीन दिनों में गाना शूट करेंगे और फिर सुहाना की फिल्म के प्रीमियर के लिए समय पर लौटेंगे जो मंगलवार रात को था. इस नंबर को अबू धाबी के बाहरी इलाके में बहुत ही सीमित क्रू के साथ शूट किया गया है.
21 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी डंकी
/mayapuri/media/post_attachments/49846614961ff9016d7ff96b548ac30946f052e72759b2abeaded712da83bf95.jpg)
फिल्म डंकी में शाहरुख खान के अलावा बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं. JIO स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी 21 दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)