Advertisment

शाहरुख़ को अंकल कहना सारा अली खान को पड़ा भारी

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
शाहरुख़ को अंकल कहना सारा अली खान को पड़ा भारी

बॉलीवुड में बड़े स्टार्स को अंकल आंटी बुलाना और उनके फैंस को भड़कना कोई नयी बात नही है. क्योंकि अपने से बड़ों को अंकल या आंटी कहने में कोई गलत बात नहीं है. हाल ही में सारा अली खान ने रोमांस किंग शाहरुख खान को अंकल कहकर उनके फैन्स को मायूस कर दिया है. सारा ने फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के दौरान शाहरुख को अंकल कहा. बस फिर क्या था सारा का यूं किंग खान को अंकल कहना फैन्स को पसंद नहीं आया और वह उनपर भड़क गए.

Advertisment

अब एक तरफ जहां शाहरुख के फैन्स सारा को ट्रोल कर रहे थे. तो सारा के फैन्स भी कहां पीछे रहने वाले थे. सोशल मीडिया पर इस 'अंकल' शब्द के चक्कर में 'वर्ड वॉर' शुरू हो चुकी थी. नवीन बग्गा नाम के एक यूजर ने लिखा, इसे ऐसे देखते हैं, शाहरुख अमिताभ बच्चन को अंकल बोलते तो कैसा लगता? मैं ये नहीं कहता कि अंकल बोलना किसी के प्रति सम्मान कम करना है. लेकिन 'सर' ज्यादा बेहतर है.

नवीन के ट्वीट पर पंजाब नागरिक नाम के एक यूजर ने लिखा, शाहरुख अमिताभ बच्चन को अमित अंकल और जया बच्चन को जया आंटी कहते हैं. आदित्य चोपड़ा और करन जौहर भी ऐसा ही कहते हैं. आपके आइडल 50 से ज्यादा उम्र के हो चुके हैं. जाहिर सी बात है वह अंकल हैं.

Advertisment
Latest Stories