/mayapuri/media/post_banners/bb2b35f0a53915184fcc813cc5c78e4125dd7000448af85197e952fa253c9e51.jpg)
बॉलीवुड के लिए साल 2018 एक ऐसा साल है जहां कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज होने के लिए हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। खबरों के मुताबिक, इस मल्टी स्टारर फिल्म का बजट 150 करोड़ बताया गया।
वहीं इस साल रिलीज हुई सलमान खान की 'रेस 3' का भी बजट 150 करोड़ था। लेकिन अब इस लिस्ट में साल की सबसे महंगी फिल्म का नाम शामिल होने वाला है। जी हां, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म का बजट सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
इस साल के अंत में शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' रिलीज होने वाली है। माना जा रहा है यह फिल्म शाहरुख खान के जीवन की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने आदमी का किरदार निभाते नजर आएंगे।
शाहरुख खान को बौना दिखाने के लिए फिल्म के VFX पर काफी खर्च किया गया है। ऐसे में इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ माना जा रहा है। ऐसे में ‘जीरो’ शाहरुख की सबसे महंगी फिल्म है। आपको बता दें इस फिल्म को शूट करने में करीब 150 दिन का लंबा समय लगा है। फिल्म की कुछ शूटिंग अमेरिका में भी हुई है।
फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा , कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसी के साथ फिल्म में श्रीदेवी, करिश्मा कपूर , आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण, सलमान खान भी छोटी भूमिका में नजर आएंगे। माना जा रहा है इस फिल्म का ट्रेलर अगले महीने शाहरुख खान के जन्मदिन 2 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।