Advertisment

शाहरुख खान को 'फौजी' सीरियल में पहला ब्रेक देने वाले डायरेक्टर का निधन

author-image
By Sangya Singh
New Update
शाहरुख खान को 'फौजी' सीरियल में पहला ब्रेक देने वाले डायरेक्टर का निधन

बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान को इंडस्ट्री में पहचान दिलाने वाले डायरेक्टर कर्नल राज कपूर का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। शाहरुख ने पहली बार छोटे पर्दे पर सीरियल फौजी से कदम रखा था। इस सीरियल का निर्देशन कर्नल राज कपूर ने ही किया था। उन्होंने शाहरुख को पहला ब्रेक दिया था।

एक इंटरव्यू के दौरान उनकी बेटी ने बताया कि मेरे पिता का निधन बुद्धवार रात 10.10 बजे हो गया। वह कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे लेकिन उनकी मौत अचानक हुई। वह स्वस्थ थे, लेकिन शांति से इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

कपूर के बेटे ने इस दुखद खबर को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे प्यारे पिता राज कुमार कपूर ने अपने शरीर को एक नए रोमांच पर जाने के लिए छोड़ दिया है।

शाहरुख खान को एक बड़ा ब्रेक देने में उनका मुख्य योगदान रहा। हालांकि वह इस बात को कभी भी नहीं स्वीकारना चाहते थे कि उन्होंने शाहरुख खान को बनाया। वह हमेशा यही कहते थे कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें बनाया है।

उन्होंने समर खान की किताब 'SRK - 25 Years of a Life' में अपनी बात रखी थी और शाहरुख़ खान के बारे में कई बातें बताई थीं। उन्होंने लिखा, 'शाहरुख के माता-पिता ने उन्हें बनाया, मैंने कुछ नहीं किया। मैंने उन्हें सुपरस्टार नहीं बनाया। मैंने बस एक नौकरी के लिए सही आदमी को चुना। उनके जीवन में इससे पहले या उसके बाद जो हुआ, उसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है।'

Advertisment
Latest Stories