/mayapuri/media/post_banners/b280dbad87a676c7f72c1b1ea2d613787ef4298e03829df9b68086df5c6ef01e.jpeg)
जानें-मानें स्टार किड आर्यन खान केस से उनके पिता और एक्टर शाहरुख खान की जिंदगी काफी उथल-पुथल हो गई थी। वहीं अब धीरे-धीरे खान परिवार की जिंदगी पटरी पर आने लगी है। इसी बीच खबरें है कि, शाहरुख खान दोबारा अपने काम पर फोकस करने वाले हैं। शाहरुख खान ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ब्रेक ले लिया था। अब वो सेट पर आने के लिए तैयार हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/7fbe36dd6b83359cc7847eed50fc1c3c8cfb0023b4bfdee613539c70c603463e.jpg)
आपको बता दें कि, शाहरुख खान एक बार फिर से दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ 15 दिसंबर से पठान की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके लिए मुंबई में एक क्लोज सेट भी बनाया गया है। मुंबई में ये शूटिंग होगी जो कि 15 से 20 दिनों तक चलेगी। इसके बाद शाहरुख पठान के जरूरी सीक्वेंस की शूटिंग के लिए विदेश भी जाएंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/1d71be9a9b328f6b845de8f0861b3769969396382c6bbc1f1e8a468ad1a217c3.png)
वहीं इसके बाद किंग कान एटली के साथ एक और फिल्म लाइनअप में है। रिपोर्ट्स ये भी थीं कि, आर्यन केस से पहले शाहरुख खान पुणे में में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। एटली की इस फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ स्टार नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगी। शाहरुख के जाने के बाद शाहरुख के बॉडी डबल ने फिल्म के लिए शूट किया था, लेकिन आखिरकार जरूरी सीन्स के लिए फिर काम रोकना पड़ा था। साथ ही बता दे किं, शाहरुख ने टाइगर 3 के लिए शूटिंग पूरी कर ली है।
/mayapuri/media/post_attachments/58f3f4d80a43c2c86888c48715062459a8d0be757fc3900c7361ff027ab3271e.jpg)
- मुस्कान मनचंदा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)