Advertisment

TIME100 : Shahrukh Khan को क्यों मिला नंबर 1 का खिताब,जाने यहां

author-image
By Preeti Shukla
New Update
TIME100 : Shahrukh Khan को क्यों मिला नंबर 1 का खिताब,जाने यहां

TIME100 Reader Poll: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान(shahrukh khan) को TIME100 की सबसे मशहूर हस्ती की लिस्ट में नंबर 1 का स्थान मिला है. आपको बता दे कि शाहरुख़ खान बॉलीवुड की नामी हस्तियों में से एक हैं. वह सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं  बाहर के देशो में भी उतने ही  फेमस है. शाहरुख़ खान किसी भी देश चले जाए हर जगह लाउमलाईट उनकी ओर हो जाती है .शाहरुख़ के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है बॉलीवुड  के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख़ को एक बेहतरीन खिताब की लिस्ट में नाम आया है.यह खिताब TIME100 का है.

आइये जानते हैं TIME100 के बारे में

TIME100 एक अमेरिकन न्यूज़ मैगजीन हैं. यह साल में एक बार अपनी  लिस्ट रिलीज करते है. जिसमे दुनियाभर के लोगो के बीच से आपका नाम चुना जाता है. इस लिस्ट में आना कोई आम बात नहीं है. अगर किसी का इस लिस्ट में नाम आता है तो वह सच में कोई बदलाव ला रहा है . किसी भी उम्मीदवार का चुनाव TIME  के एडिटर्स के द्वारा ही किया जाता है. इसके लिए नोमिनेशन टाइम के ही एलुमनाई के द्वारा दिया जाता है. 

Shahrukh KHAN ने पाया है टाइम100 की लिस्ट में पहला नाम

2023 शाहरुख़ खान के लिए काफी लकी साबित हो रहा है. इस नोमिनेशन के लिए फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकेंबर्ग, ओस्कर विन्निंग एक्टर मिशेल योह(michelle yeoh), ब्राज़ील के प्रेसिडेंट इनासियो लूला डा सिल्वा(Luiz Inácio Lula da Silva), ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क(elon musk) मशहूर नामों के बीच शाहरुख़ का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है.

TIME100 की लिस्ट लिए 1.2 मिलियन लोगो ने अपना वोट दिया था.4 प्रतिशत वोट के साथ शाहरुख़ खान ने यह स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद दूसरा स्थान इरानी महिला को मिला है. स्वास्थ्य और देखभाल कार्यकर्ता को स्थान तीसरा स्थान और प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल(prince harry aur meghan markle) को चौथा स्थान मिला है.लियोनेल मेसी(lionel messi) ने इस लिस्ट में पांचवा स्थान पाया है. 

हाल ही में शाहरुख़ खान की "पठान"(pathaan) मूवी रिलीज़ हुई है. जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया है. एक लम्बे समय के बाद उनकी मूवी पठान परदे पर कुछ कमाल कर पायी है. पिछले समय में "जीरो"(zero),"जब हैरी मेट सेजल"(jab harry met sejjal), "डिअर ज़िन्दगी"(dear zindagi) फिल्मे उनकी फ्लॉप रह चुकी हैं.

Advertisment
Latest Stories