/mayapuri/media/post_banners/b13d009e5a7e1953c4f58c860a8d28f6640476400c50520f826968c988f812b7.jpg)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जल्द ही सुपरहिट तेलुगू फिल्म वीरम के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि शाहरुख खान काफी लंबे समय बाद साजिद नाडियाडवाला के साथ एक फिल्म में काम कर सकते हैं।
इस फिल्म का टाइटल 'लैंड ऑफ लुंगी' है और ये एक मसाला एक्शन मूवी होगी। यह फिल्म दक्षिण के सुपरस्टार अजीत की साल 2014 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘वीरम’ का रीमेक है। फिल्म को फरहाद सामजी निर्देशित करेंगे।
बताया जा रहा है कि शाहरुख से पहले यह रोल बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को ऑफर हुआ था। अक्षय फिल्म भी करना चाहते थे, लेकिन डेट्स की दिक्कत के चलते वे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सके। अगर अब सब कुछ टीक रहा तो अक्षय की जगह शाहरुख ‘वीरम’ के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं।