/mayapuri/media/post_banners/b1c8968988a03c78163b61940a3ee7984e08b8f7ba331e9f02f44c83ac77e307.jpg)
Shah Rukh Khan शाहरुख खान अनजाने ही मुशीबतों में उलझ जाते हैं फिर बच भी जाते हैं...बस, समय लग जाता है उन्हें परेशानी से बाहर निकलने में. इस बार वह एक 5 साल पुराने मामले से बचे हैं. 2017 में बड़ोदरा स्टेशन पर मची भगदड़ में जिसमे बहुत लोग घायल हुए थे और एक आदमी मर भी गया था, Shah Rukh Khan शाहरुख बेवजह उलझ गए थे. इस घटना का सम्बन्ध उनकी फिल्म 'रईस' Raees के प्रोमोशन से जोड़कर देखा गया था. अब जाकर वह सुप्रीम कोर्ट से बरी हुए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/9da1049b9ed84dbe9db33502bab1a29507d74e4a73ddd9f781c420436dbafe1f.jpg)
क्या था पूरा मामला?
किंग खान की फिल्म 'रईस' Raees 2017 में प्रदर्शित हुई थी. फिल्म बुरी तरह पिटी थी लेकिन इस फिल्म का भूत शाहरुख Shah Rukh Khan को आजतक ढोना पड़ा है. हुआ यह था कि बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म की टीम के 60 सदस्यों के साथ 'रईस' Raeesके प्रोमोशन के लिए ट्रेन द्वारा मुम्बई से दिल्ली यात्रा किए थे. बीच बीच के स्टेशनों पर प्रचार करते जाना था उनके प्रचार विभाग की यह योजना थी... जो उनपर भारी पड़ गई! गुजरात के बड़ोदरा स्टेशन पर शाहरुख Shah Rukh Khan को देखने के लिए 15000 लोग जमा हो गए थे.शायद यह भी प्रचार का एक हिस्सा था. स्टेशन पर अपने प्रशंसकों से मिलने शाहरुख ट्रेन से बाहर निकले और उनको देखने वालों की भीड़ की होड़ में भगदड़ मच गई.इस भीड़ और भगदड़ में तमाम लोग घायल हो गए, जिसमे एक आदमी उस धक्कमपेल में मर भी गया था.
/mayapuri/media/post_attachments/c23743b88ae9470f09c36ac658c99d671da5c9f5eb2cb5da9eb46915a4b1ba89.jpg)
इसबात को लेकर क्रुद्ध एक स्थानीय नेता जितेंद्र सोलंकी ने अदालत में मुकदमा नालिस कर दिया. दायर आरोप शाहरुख खान पर लगाया गया था कि वो बाहर निकले इसलिए ऐसा हुआ और इसके लिए वो जिम्मेदार हैं. आरोप पत्र में यह भी कहा गया था कि शाहरुख के लोग उनके नाम की टी शर्ट और इस्माइली खिलौना भी फेंक रहे थे. स्थानीय अदालत की नोटिस के बाद बचाव में रईस-खान हाईकोर्ट चले गए थे. एक इंतेज़ार के बाद हाईकोर्ट का फैसला आया, जिसमे शाहरुख को दोषी नही माना गया. बड़ोदरा रेलवे स्टेशन से ज़ुड़े उस समय के रेल पीआर प्रभारी का बयान भी था कि खान की टीम ने सारी अनुमति पहले से लिया हुआ था. हाईकोर्ट के फैसले ने शाहरुखनको क्लीन चिट दिया. जैसा होता है बादमें वकीलों की टीम प्रायः सुप्रीम कोर्ट जाती है. यहां भी ऐसा हुआ.सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को सही माना. कोर्ट का कहना था कि 'शाहरुख सेलिब्रिटी हैं तो क्या हुआ, उनको भी एक आम आदमी का पूरा अधिकार है.' वह भी दूसरे यात्रियों की तरह अकेले ट्रैन से उतर सकते हैं और जिम्मेदार उनको नही ठहराया जा सकता.
/mayapuri/media/post_attachments/36d83e9cc1fe15e35cfa45f82a996dcbdc3bac495423df2b40257d172f0dde92.jpg)
खबर है कि शाहरुख खान के घर मन्नत से जुड़े लोगों के बीच मे चर्चा है कि चलो 'रईस' के भूत से 5 साल बाद छुटकारा मिला!
-माधुरी राय
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)