/mayapuri/media/post_banners/dd954644000764643540e70db10843d842452e5cbf9df5cb57d4bb67f035af2a.jpeg)
सलमान खान ने कार्तिक आर्यन को उनकी फिल्म 'शाहजादा' के लिए शुभ कामना दिया था.अब शाहरुख खान ने कार्तिक की फिल्म चलने के लिए न सिर्फ अपनी शुभ कामनाएं दिया है बल्कि बॉलीवुड में अपने भाई चारे को प्रगाढ़ करते हुए वह थियेटरों में धमाके से चल रही अपनी फिल्म पठान के कुछ स्किन्स कम करवा दिए हैं ताकि 'शहजादा' तथा दूसरी बॉलीवुड फिल्मों को बिजनेस करने का अवसर मिले.
/mayapuri/media/post_attachments/d39d241b32729d2cb7ff88c3d15f6fb9d28d64fca1bc80ffa4c0bcdcd63b3358.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6f58787d5b36bfac0a6a79726699ce20a25d9abfbd267739333dd53a787d9818.png)
किंग खान ने अपने ट्वीटर प्लेटफॉर्म पर रोज 15 मिनट का #askSRK सत्र रखा था. वह नेटीजन से सवाल जवाब करने के लिए समय निकाल रहे थे. उसी क्रम में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- ''फिल्म (शहजादा) अच्छी बनी है. वाइब्रेशन पॉजिटव है. शुभ कामना आर्यन!'' बताने वाली बात है कि विश्व स्तर पर पठान जो 1000 करोड़ के आंकड़े पार कर चुकी है और देश मे 'बाहुबली 2' को टक्कर दे चुकी है, उसके 8000 स्क्रीन्स अब 3000 तक हो गए हैं.शाहरुख अपने मजाकिया अंदाज में कहते हैं " दुनिया के किसी न किसी कोने में कहीं न कहीं चलती मिल जाएगी." एक ने पूछा- 'पठान की कमाई कतनी हुई?' जवाब शाहरुख खान ने अपनी विनोदी शैली में ही दिया- ''5000 करोड़ का प्यार , 3000 करोड़ की सराहना, 3250 करोड़ की झप्पी... 2 बिलियन मुस्कान और अभी भी गिन रहा है. तेरा लेखाकार क्या बांट रहा है?" शाहरुख खान एक जीनियस हैं और जानते हैं अपने चाहनेवालों को कैसे प्यार बांटकर खुश रखा जा सकता है.
/mayapuri/media/post_attachments/f7d9c80f337c62de60c1d4b3ace49e09e97667628fdc47bb1a7563d3dfd56c4b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b5701712de9676d108fe243e152a2b22f4281da16ebce665eb046c9d860fbfa0.jpg)
शाहरुख कहते हैं- आशावादी होना चाहिए. सभी फिल्में चलनी चाहिए. वह कार्तिक आर्यन की फिल्म के लिए शुभ कामना देते हैं- शुभ हो कार्तिक आर्यन !
चलते चलते...
कार्तिक आर्यन- कृति सैनन स्टारर 'शहजादा' को बॉलीवुड के दो सुपर स्टारों- सलमान खान और शाहरुख खान ने भले ही अपना आशीर्वाद दे दिया है , फिल्म पर संकट के बादल भी मंडराते दिख रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कोई जोरदार चुम्बकत्व नही पैदा किया है. टिकट बिक्री की गति पीवीआर, सिनेमैक्स, सीनेपोलिस पर ठंडा रेस्पॉन्स देती दिखाई पड़ रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/02b0cc9ba141a967323d6cc9b94c781d3115d1f03936aa1d34e2439f1943a3f2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/26f131778c3619621e92f354433503941efa9ad36fa62c879a6f87e81066591c.jpg)
उधर इसी शुक्रवार से जब 'शहजादा' थियेटरों पर खाता खोल रही है यशराज प्रोडक्शन ने इस दिन पठान दिवस मनाने का फैसला लिया है. सिनेमा घरों पर 'पठान' का टिकट कम करके सिर्फ 130 रुपए में मिलेंगे. जाहिर है इंडस्ट्री की शुभ कामनाओं के साथ 'भूल भुलैया 2' स्टार कार्तिक आर्यन को सर मुड़ाते ओले पड़ने का अंदेशा भी फेस करना है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)