
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बर्थडे में अब सिर्फ दो ही दिन बचे हैं। यानी 2 नवंबर को शाहरुख अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले हैं। वहीं, शाहरुख का घर मन्नत भी इस जश्न के लिए तैयार हो गया है। मन्नत को कई दिन पहले से ही लाइट्स और फूलों के गुलदस्तों से सजा दिया गया है।
अपनी बर्थडे पार्टी खुद होस्ट करते हैं शाहरुख
आपकों बता दें कि शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर हर रोज़ लाखों फैंस उनकी एक झलक को देखने के लिए इकट्ठा होते हैं। वहीं इस बार दीवाली से कुछ दिनों पहले ही दुनिया शाहरुख के जन्मदिन को सेलिब्रेट करेगी। शाहरुख अक्सर अपनी बर्थडे पार्टी को खुद ही होस्ट करते हैं। वहीं खबर यह भी है कि वह अपनी आगामी फिल्म जीरों के ट्रेलर को भी सेलिब्रेट कर सकते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/2dea8c66e49fa7cf0ec3b883e3fbdd083323130d1075788b0d14ad49379b4eab.jpg)
फैंस अभी से दे रहे हैं बधाई
शाहरुख के फैंस इस बात को जानने के लिए बेताब हैं कि वह अपने जन्मदिन पर क्या खास करने वाले हैं। फैंस अभी से उनको ट्विटर पर शुभकामनाएं देने में जुट गए हैं। वहीं ट्विटर पर फैंस #3DaysForDay हैश टैंड भी होने लगा है।
/mayapuri/media/post_attachments/b2e073d8c60ebfababddc0f0479824151b4bb34a109e765ba134ae0b61fd5554.jpg)
‘जीरो’ में बौने की भूमिका निभा रहे हैं शाहरुख
बता दें कि शाहरुख अपनी आगामी फिल्म ‘जीरो’ में बौने की भूमिका को निभा रहे हैं। कुछ महीनों पहले ही फिल्म का एक टीजर रिलीज किया गया है। टीजर में सालों बाद शाहरुख और सलमान एक साथ दिखाई दिए हैं। सुपरस्टार शाहरूख खान अगले साल की शुरुआत में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/f5be4bc29e15737492742400051e5f81775bf72f4a68d672b6900a1200362bd2.jpg)
जल्द राकेश शर्मा की बायोपिक पर शुरु होगा काम
फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने यह जानकारी दी। फिल्म की स्क्रिप्ट अंजुम राजाबली ने लिखी है और इसका निर्देशन महेश मथाई करेंगे। फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ राय कपूर और स्क्रूवाला अपने बैनर के तले राय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी फिल्म्स के बैनर तले करेंगे।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)