Shah Rukh Khan undergoes surgery in US: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने चार साल के ब्रेक के बाद 'पठान' (Pathaan) से धमाकेदार वापसी की है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.शाहरुख खान एक बार फिर से अपने एक्शन मोड़ में वापस आ गए हैं. वहीं, शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.इस बीच शाहरुख खान से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जिसको सुनकर फैंस काफी उदास हो सकते हैं. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक किंग खान हाल ही में सेट पर एक दुर्घटना के कारण उनकी शूटिंग रोक थोड़े दिनों के लिए रोक दी गई थी. वहीं इस दुर्घटना में आई चोट के चलते उन्हें अमेरिका में एक छोटी सी सर्जरी (Shah Rukh Khan undergoes surgery in US) करानी तक पड़ी.
शूटिंग के दौरान शाहरुख को लगी चोट (Shah Rukh Khan undergoes surgery in US)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान हाल में लॉस एंजिल्स अमेरिका में शूटिंग कर रहे थे. वहीं सेट पर शूटिंग करते हुए वह एक दुर्घटना का शिकार हो गए जिसके बाद उन्हें एक सर्जरी तक करानी पड़ी. इसके साथ-साथ अमेरिका के एक सूत्र ने बताया कि, "शाहरुख खान एक प्रोजेक्ट के लिए लॉस एंजिल्स में शूटिंग कर रहे थे और उनकी नाक में चोट लग गई.उन्हें खून बहने लगा और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.उनकी टीम को डॉक्टरों ने सूचित किया कि चिंता की कोई बात नहीं है और किंग खान को रक्तस्राव रोकने के लिए एक छोटी सी सर्जरी करानी होगी.ऑपरेशन के बाद, शाहरुख को नाक पर पट्टी बांधे हुए देखा गया". वहीं शाहरुख खान अब अपने देश वापस आ गए हैं और घर पर रहकर आराम कर रहे हैं.
इस दिन सामने आएगा जवान का ट्रेलर' (Jawan Trailer)
वहीं 'जवान' के ट्रेलर से जुड़ी जानकारी कल 3 जून 2023 सामने आई थी. जिसमें कहा गया कि फिल्म का ट्रेलर टॉम क्रूज़ की 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग' के साथ जोड़ा गया है और 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर इसका अनावरण किया जाएगा.इसके अलावा, शाहरुख के पास राजकुमार हिरानी के साथ 'डंकी' भी है, जिसमें तापसी पन्नू और विक्की कौशल सह-कलाकार के रुप नजर आने वाले हैं.