/mayapuri/media/post_banners/2afaccd3afa2058daebb421d424aac94aff60ce169f5cad7ae52cd54be9e2dce.png)
Shah Rukh Khan Dubai: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. 31 अगस्त को पहले दिन में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया और फिर रात में दुबई के बुर्ज खलीफा में जवान का ट्रेलर (Jawan trailer on Burj Khalifa) लॉन्च किया गया. दुबई में ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहरुख खान ने अपने सभी फैंस को संबोधित भी किया.
दुबई में शाहरुख खान ने कही ये बात
आपको बता दें कि ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग डेनिम के साथ लाल जैकेट पहने शाहरुख खान ने दुबई में इस मौके पर फैंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने फिल्म जवान की कुछ सबसे पॉपुलर लाइनें भी कहीं. वहीं स्टेज पर आते हुए, शाहरुख खान ने कहा, "यहां सभी माता-पिता के लिए बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर और अपने सभी फैंस के अच्छी हेल्थ की कामना की. इस दौरान उन्होंने अपनी लाइन भी कही, ''मैं कौन हूं. कौन नहीं. पता नहीं. मां को किया वादा हूं. हां अधूरा इक इरादा हूं. मैं अच्छा हूं. बुरा हूं. पुण्य हूं या पाप हूं. ये खुद से पूछना. क्योंकि मैं भी आप हूं”.
जवान का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
The cheer of the crowd is the testament of the storm that #Jawan is going to be! Right from the Burj Khalifa 🔥#ShahRukhKhan #Jawan #JawanInDubai #JawanCelebrationAtBurjKhalifapic.twitter.com/V8eRNUULLo
— Shah Rukh Khan Fan Club - INDIA (@SRK_FC_INDIA) August 31, 2023
जवान के ट्रेलर की बात करें तो उसकी शुरुआत नदी पर तैरते एक घायल व्यक्ति की झलक से होती है, जिसे एक जनजाति द्वारा बचाया जाता है. "एक राजा था, एक के बाद एक जंग हार गया. भूखा, प्यासा घूम रहा जंगल में. बहुत गुस्से में था''. वहीं इसके बाद, शाहरुख खान एक अलग अवतार में अपनी गर्ल गैंग सान्या मल्होत्रा , प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान और आलिया कुरेशी के साथ एक मेट्रो को हाईजैक करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म जवान में पहली बार साउथ एक्ट्रेस नयनतारा शाहरुख खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, संजय दत्त और सुनील ग्रोवर जैसे कई सेलेब्स मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.