एक्टिंग से ब्रेक लेकर शाहरुख खान ने शुरु किया नया काम, Netflix की वेबसीरीज के लिए लिखेंगे स्क्रिप्ट By Sangya Singh 27 Aug 2019 | एडिट 27 Aug 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है। अपनी फिल्म ज़ीरो की रिलीज़ के बाद से शाहरुख ने अबतक कोई फिल्म नहीं की है। वहीं, अब खबर है कि शाहरुख एक्टिंग के अलावा एक और नया काम करने जा रहे हैं। वो ये कि शाहरुख अब नेटफ्लिक्स के लिए कंटेंट तैयार कर रहे हैं। हाल ही में शाहरुख को नेटफ्लिक्स की आने वाली सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' के लिए प्रमोशनल वीडियो में देखा गया था। बता दें कि 'बार्ड ऑफ ब्लड' का प्रोडक्शन शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेन्मेंट कर रही है। हाल ही में ऐसी खबरें थीं कि शाहरुख खान, नेटफ्लिक्स के लिए आने वाली पॉलिटिकल थ्रिलर के लिए स्क्रिप्ट लिखने का काम शुरू कर चुके हैं। शाहरुख बतौर लेखक अपने लेखकों की टीम शामिल हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, अभिनेता ने अपने प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बनाई जा रही पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज के लिए लेखन का काम शुरू कर दिया है। इन दिनों शाहरुख फिल्म मेकिंग के अन्य क्रिएटिव पहलुओं के साथ भी हाथ आजमा रहे हैं। शाहरुख खान की सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' 27 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। बार्ड ऑफ ब्लड का पहला ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स पर इसके बाद रेड चिलीज के प्रोडक्शन में बन रही हॉरर सीरीज़ 'बेताल' पाइपलाइन में है, जिसे शाहरुख की तरफ से को-प्रोड्यूस किया जा रहा है। पैट्रिक ग्राहम की तरफ से लिखी और डायरेक्ट की गई इस सीरीज में अंग्रेजों के जमाने की कहानी दिखाई जाएगी। #Shahrukh Khan #Web Series #Netflix #red chillies entertainment #Bard of Blood हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article