Advertisment

शाहरुख का दूसरा ऐलान, अपने 4 मंजिला ऑफिस को बनाएंगे क्वारंटाइन केंद्र

author-image
By Sangya Singh
शाहरुख का दूसरा ऐलान, अपने 4 मंजिला ऑफिस को बनाएंगे क्वारंटाइन केंद्र
New Update

कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए शाहरुख-गौरी ने किया एक और फैसला

कोरोनावायरस से जंग के लिए शाहरुख खान ने बीते दिनों पीएम केयर्स फंड में राहत राशि डोनेट करने के साथ-साथ कई बड़े ऐलान किए थे। वहीं, अब खबर है कि संकट की इस घड़ी में शाहरुख का दूसरा ऐलान भी मददगार साबित होने वाला है। उन्होंने फिर से एक बड़ा कदम उठाया है। शाहरुख का दूसरा ऐलान ये है कि वो अपना ऑफिस कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए BMC को देने वाले हैं। शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने 4 मंजिला पर्सनल ऑफिस को क्वारंटाइन केंद्र बनाने की पेशकश कर दी है।

BMC को देंगे अपना 4 मंजिला ऑफिस

शाहरुख का दूसरा ऐलान कोरोना वायरस पीड़ितों और सरकार दोनों के लिए ही काफी मददगार साबित हो सकता है। बता दें कि शाहरुख अपना जो ऑफिस BMC को दे रहे हैं। इसमें बच्चे, बूढ़े और महिलाओं का इलाज हो सकता है। शाहरुख खान ने इस तरह फिर से कोरोनावायरस से जंग के लिए बड़ी मदद की है। इस बात की जानकारी पूजा ददलानी ने ट्विटर पर दी है। उन्होंन लिखा: 'मुंबई के लोगों यह एकजुट होने का समय है। चलो एक साथ मिलें और इससे लड़ें। शाहरुख खान की तरफ से यह एक नि:स्वार्थ कदम है, जो मेरे और आस-पास के लोगों के लिए मिसाल कायम करेगा।'

बता दें कि शाहरुख खान ने इससे पहले गुरुवार को अपनी कंपनियों के समूह के साथ मदद का हाथ बढ़ाया। सरकारी कोष से लेकर 50,000 पीपीई किट, मुंबई के 5500 परिवारों की खाद्य आवश्यकताओं, 10,000 लोगों के लिए 3 लाख भोजन किट, दिल्ली में 2500 दिहाड़ी मजदूरों के लिए किराने और 100 एसिड सर्वाइवर को आर्थिक मदद प्रदान करने तक, उनकी पहल का उद्देश्य सोसाइटी के विभिन्न लोगों तक पहुंचना है और यही वजह है कि शाहरुख के इस कदम की बहुत तारीफ की जा रही है।

कोरोना वायरस से अबतक भारत में 68 मौतें

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का सिलसिला अभी भी जारी है। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 68 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 2900 के पार पहुंच गई है। देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 2902 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 601 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इन्हीं 24 घंटे के भीतर 12 मौतें भी हुईं। इसी खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के डोनेशन पर केजरीवाल ने कहा- शुक्रिया, किंग खान बोले- आप हुक्म करो

#shah rukh khan #शाहरुख खान #गौरी खान #coronavirus #कोरोनावायरस #Shah Rukh Khan 4 Storey Building #Shah Rukh Khan Announcement #Shah Rukh Khan Donat‭ion #Shah Rukh Khan Offered #शाहरुख खान और गौरी खान का फैसला #शाहरुख खान की 4 मंजिला बिल्डिंग #शाहरुख खान ने BMC को दिया ऑफिस #शाहरुख खान ने किया ऐलान #शाहरुख खान ने किया डोनेट
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe