एक और सेंसर से गुजरना पड़ेगा शाहरुख खान की 'PATHAAN' को

author-image
By Sharad Rai
New Update
एक और सेंसर से गुजरना पड़ेगा शाहरुख खान की 'PATHAAN' को

शाहरुख खान की फिल्म 'PATHAAN' जो 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, उससे तकलीफों के बादल छटे नही हैं. बॉयकॉट से बचने के लिए विवादित 'बेशर्म रंग' गीत की ट्रिमिंग भी की गई है. शाहरुख सुरक्षा में भी रह रहे हैं और प्रोमोशन में जाने से बच भी रहे हैं.वावजूद इसके 'PATHAAN' की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म  रिलीज पर एक और लक्ष्मण रेखा खींचने का आदेश पारित कर दिया है जो सीधे फिल्म पर रूकावट ना होकर दुबारा सेंसर किए जाने के रास्ते को खुला कर दिया है. यह तकरीर मूक बधिर लोंगों को फिल्म दिखाए जाने से जुड़ी है.

अदालत ने कहा है कि फिल्म 'PATHAAN' को ओटीटी पर रिलीज करने से पहले फिल्म को एकबार (यानी दुबारा) सेंसर बोर्ड (CBFC) को देखने के लिए भेजना होगा. ओटीटी पर फिल्म रिलीज से पहले कुछ कंडीशन अप्लाई किया गया है. इसी आदेश के साथ यह भी पता चल गया है कि PATHAAN को ओटीटी पर 25 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. अदालत ने निर्देश दिया है कि ओटीटी रिलीज से पहले फिल्म में कुछ बदलाव देना ज़रूरी होगा जिसका  प्रोपोजल कोर्ट के सम्मुख फिल्म 'PATHAAN' की निर्माता कंपनियों (यशराज और शाहरुख खान फिल्म्स) को 20 जनवरी को देना होगा.फिल्म को 10 मार्च तक सेंसर देखेगा, 18 मार्च तक सर्टिफिकेट देगा और तभी फिल्म 25 अप्रैल को ओटीटी पर प्रसदर्शित की जा सकेगी. 

अदालत का निर्देश मूक बधिर दर्शकों को ध्यान मे रखकर बनाया गया है. फिल्म में ऑडियो डिस्क्रिप्शन, क्लोज कैप्शन, सब टाइटल्स (डायलॉग्स आदि) को हिंदी देवनागरी में लिखना ज़रूरी होगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि जो लोग सुन नही पाते (मूक बधिर) हैं, वे पढ़कर फिल्म को समझ सकें. यह उन्हें ओटीटी पर लगाने से पहले हिंदी भाषा मे पर्दे पर देना है, जो फिल्म प्रक्षेपित होने से पहले CBFC  से सर्टिफाइड कराना ज़रूरी होगा. देखा जाए तो ओटीटी कंटेंट की फिल्मों के लिए यह अच्छी व्यवस्था कही जाएगी अगर यह व्यवस्था 'PATHAAN' से जो शुरू की जा रही है आगे और सभी फिल्मों के लिए चलती रह पाए तो!

Latest Stories