Advertisment

सुहाना बनी रोमियो की जूलियट, शाहरुख खान ने कि बेटी के किरदार की जमकर तारिफ

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
सुहाना बनी रोमियो की जूलियट, शाहरुख खान ने कि बेटी के किरदार की जमकर तारिफ

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'जीरो' के में बिजी हैं। उनकी यह फिल्म आनें से पहले ही काफी सुर्खिंयों में है। इसके अलीवा शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। जो की काफी  वायरल भी हो रही ही है।

Advertisment

दरअसल ,शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहाना की एक तस्वीर शेयर की है।इस तस्वीर में एक तरफ शाहरुख अपनी बेटी सुहाना के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं उसी तस्वीर में दूसरी तरफ एक प्ले का पोस्टर भी नजर आ रहा है। इस प्ले के पोस्टर में सुहाना भी नजर आ रही है। सुहाना ने इस प्ले में जूलियट का किरदार निभाया था। इसलिए शाहरुख ने सुहाना के किरदार के लिए उनकी तारिफ करते हुए  यह तस्वीर शेयर कि है। तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा- 'लंदन में मेरी जूलियट के साथ। एक बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस था। सभी ने शानदार परफॉर्मेंस दी। पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं।'बता दें कि शाहरुख अपने बेटी सुहाना को हमेशा सपोर्ट करते हैं।

फिलहाल शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' की बात करे तो इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म में शाहरुख खानव एक बौने का किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम बउआ सिंह हैं फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लिड रोल में है। यह फिल्म लगभग 180 करोड़ के बजट पर तैयार हो रही है। यह शाहरुख खान की सबसे ज्यादा मंहगी फिल्म है। खास बात है कि जीरो में सलमान खान समेत कई बॉलीवुड सितारे कैमियो करते भी नजर आएंगे। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories