Advertisment

'शाहरुख खान' को मिला एक और नोटिस देने पड़ेंगे 5.59 लाख रूपए

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'शाहरुख खान' को मिला एक और नोटिस देने पड़ेंगे 5.59 लाख रूपए

लगता है शाहरुख़ के सितारे इन दिनों न चाहते हुए क़ानूनी पचड़ो की तरफ तेज़ी से भिड़ते नज़र आ रहे। तभी तो उन्हें एक के बाद एक नोटिस मिले जा रहा है। पहले रईस  की भगदड़ के लिए फिर ब्यूटी क्रीम विज्ञापन में झूठे दावे करने के मामले में और अब सुनने में आ रहा है। कि शाहरुख खान को एक और नया नोटिस जारी हुआ है। जो कि उन्हें वाराणसी पुलिस ने थमाया है। जी हाँ दरअसल ख़बरों के अनुसार , शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और इम्तियाज अली अपनी हालिया फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए वाराणसी गए थे। इस प्रमोशनल इवेंट में गायक और भाजपा नेता मनोज तिवारी भी मौजूद थे। इस दौरान वाराणसी पुलिस को सुरक्षा केलिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी ।एक एस पी रैंक के अधिकारी के अंडर में पुलिस के 224 जवानों को इन सेलेब्रिटीज की हिफाजत के लिए मुस्तैद किया गया था। जिनमे से कुछ जवान इवेंट के वेन्यू अशोका इंस्टीट्यूट के अंदर तैनात किए गए थे और कुछ एयरपोर्ट सहित अन्य लोकेशन्स पर । जिसकी वजह से इस पुरे सिक्योरिटी अरैंजमेंट में लगभग छह लाख रुपए से अधिक का खर्च आया है।जो कि बहुत ज़्यादा है जिसके बाद अब वाराणसी पुलिस चाहती है कि शाहरुख इसका भुगतान करें। इसलिए उसने उन्हें एक रिकवरी नोटिस जारी किया है।

जिसके बारे में एसएसपी आरके भारद्वाज ने पुष्टि की है कि और बताया कि इंस्टीट्यूट ने सिर्फ51,132 हजार रुपए जमा किए थे, जबकि इस पर कुल खर्च 6.11 लाख रुपए का आया है।इसलिए अब बाकी राशि 5.59 का रिकवरी नोटिस शाहरुख खान को थमाया गया है। अब देखना ये होगा कि अब शाहरुख़ खान का क्या रिएक्शन होता है ।