/mayapuri/media/post_banners/13250f22e7f7660b6bf74fb42efe65c60ae11400b9178d4529d5943da108fb95.jpg)
'डांस प्लस सीजन 3' पिछले दो हफ्तों से दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहा है और इसने दर्शकों के दिलोदिमाग पर अमिट छाप छोड़ी है। पिछले दो सीजनों में देश को जबर्दस्त डांसर्स मिले थे, जिन्होंने अपनी श्रेष्ठतम क्षमताओं को दिखाकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इस बार यह सीजन अवधारणा से लेकर क्रियान्वयन तक सभी पहलुओं में ‘एक लेवल अप‘ थीम का वादा करता है।
इस शो में मौजूद सभी लड़कियों के लिए कल का एपिसोड थोड़ा खास रहा, क्योंकि बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ने अपनी उपस्थिति से डांस$ के फ्लोर की गरिमा बढ़ाई। दर्शकों ने भी उनकी मौजूदगी का भरपूर आनंद उठाया। हालांकि, कैप्टन शक्ति के लिए यह थोड़ा खास था, क्योंकि शाहरूख खान ने स्टेज पर उनके साथ डांस किया। यह पड़ोसी और होस्ट राघव जुयाल के लिए काफी ईर्ष्या भरे पल थे। सिर्फ इतना ही नहीं, बीर राधा शेरपा के ‘मैं कोई ऐसा गीत गाउं‘ पर उम्दा परफॉर्मेंस के बाद, एसआरके ने उन्हें शक्ति मोहन के साथ शाहरूख स्टाइल में लड़कियों को पटाने के टिप्स दिये।
/mayapuri/media/post_attachments/e091e48594ab36eff7db2c93aec11a70e31b606a61ddad1a80c5384d5bf3fa50.jpg) Shah Rukh Khan, Shakti Mohan
 Shah Rukh Khan, Shakti Mohanबादशाह ने सेट पर मौजूद लड़कों को लड़की को पटाने अथवा उसके साथ रोमांस करना सिखाने का जिम्मा भी उठाया और अपने अनूठे अंदाज में कुछ शानदार टिप्स दिये। डांस$ की पूरी टीम ने शाहरूख के कुछ लोकप्रिय गानों पर फ्लैश मॉब के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इसे देखकर वो बहुत खुश हुये। 'डांस प्लस सीजन 3' देखें, शनिवार-रविवार, रात 8 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)