मीडिया के सवाल पर भड़के शाहरुख, कहा- मेरी बेटी सांवली है लेकिन...

author-image
By Sangya Singh
New Update
मीडिया के सवाल पर भड़के शाहरुख, कहा- मेरी बेटी सांवली है लेकिन...

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का मानना है कि दुनिया के हर पिता के लिए उसकी बेटी किसी क्वीन से कम नहीं होती है। हाल ही में कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर पहुंचे शाहरुख खान ने अपनी बेटी को लेकर मीडिया के सामने बात की। दरअसल, इस दौरान एक जर्नलिस्ट ने उनसे उनके फेयरनेस क्रीम की एड पर हुए बवाल पर एक सवाल किया था जिस पर शाहरुख खान थोड़े नाराज़ नजर आए और इस पर उन्होंने बहुत बातें कह डाली।

शाहरुख ने पत्रकार के सवाल पर कहा कि वह अपने फॉलोअर्स के प्रति कभी भी गैर-ईमानदार बनने की कोशिश नहीं करते हैं और ना ही कभी किसी शख्स को उसके लुक के आधार पर जज करते हैं। शाहरुख ने आगे कहा कि 'अगर कुछ लोगों को अभी भी लगता है कि मैं उनके प्रति ईमानदार नही हूं तो मेरा विश्वास करो, क्योंकि मैं जैसा हूं वैसा ही करने की कोशिश करता हूं, मैं एक अच्छा, लंबा और स्मार्टी लुक वाला इंसान नहीं हूं, ना ही मुझे अच्छा डांस आता है और ना ही मेरे बाल अच्छे हैं और ना ही मैं ऐसे एक्टिंग स्कूल से आया हूं जहां यह सब सिखाया जाता है तो कैसे मुझमें यह सब गुण आ सकते हैं।'

शाहरुख ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा 'क्योंकि मेरी पत्नी और बच्चे भी साधारण लोगों की तरह है तो उन्हें मैं गालियां दूंगा अगर वह दूसरे लोगों को इन सब चीजों पर जज करेंगे, मैं एक निम्न और माध्यम वर्ग का हूं इसलिए मुझमें यह सब चीजें नहीं है, लेकिन देखो मुझे मेरे पास अब स्टारडम है और अच्छा भी दिखता हूं, मैं पोस्टर ब्वॉय भी हूं, क्या मजाक है यह सब?

'मैं आपको बता दूं कि मैं अपने रूम में चेरिल लेड और क्लिंट इस्टवुड के फोटो लगाया करता था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं इनके जैसा बन जाउं क्योंकि यह गुण मेरी जिंदगी से कभी जुड़े ही नही।' इसके बाद शाहरुख खान ने अपनी लाडली बेटी सुहाना खान को लेकर बाते कही। उन्होंने कहा कि 'मैं पूरी ईमानदारी के साथ कहूंगा हां मेरी बेटी सांवली जरूर है लेकिन दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है और कोई भी मुझे यह नहीं बता सकता है।'

आपको बता दें, कि सुहाना खान इस साल 18 साल की हो गई हैं और वोग मैगजीन से उन्होंने कवर डेब्यू किया है। इस दौरान सुहाना ने एक इंटरव्यू में कहा था वह भविष्य में एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। फिलहाल वह लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं, वह वहां एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल में पड़ती हैं। सुहाना 16 साल की उम्र में ही लंदन पढ़ने चली गई थीं।

Latest Stories