‘ज़ीरो’ के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने बेचे अपनी 22 फिल्मों के सैटेलाइट्स

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘ज़ीरो’ के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने बेचे अपनी 22 फिल्मों के सैटेलाइट्स

फिल्म ज़ीरो के फ्लॉप होने के बाद से शाहरुख खान बेहद निराश हैं। ऐसा शायद इस वजह से क्योंकि शाहरुख को अपनी फिल्म ज़ीरो से काफी उम्मीदें थीं। वहीं, अब ख़बर है कि किंग खान ने अपनी 22 फिल्मों के सैटेलाईट राइट्स बेच दिए हैं l

लेकिन कहा जा रहा है कि आनंद एल राय के निर्देशन में और शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन में बनी ज़ीरो के फ्लॉप हो जाने की वजह से किंग खान ने ये कारोबार नहीं किया है बल्कि ऐसा उनके बिज़नेस शेड्यूल के तहत हुआ है। ख़बर है कि शाहरुख़ खान ने एक निजी चैनल को अपनी 22 फिल्मों के सैटेलाईट राइट्स बेच दिए हैं, जिसके लिए उन्हें बड़ी कीमत मिली है। लेकिन इस पैसे का फिलहाल खुलासा नहीं किया जा रहा है।

खबरों के मुताबिक, इस डील से शाहरुख़ खान को अच्छी खासी रकम मिली है। जानकारी के मुताबिक, किंग खान ने जिन फिल्मों के राइट्स बेचे हैं, उनमें स्वदेस, ओम शांति ओम, दिलवाले, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, डियर ज़िंदगी, पहेली, बिल्लू, चमत्कार, अंजाम और राम जाने का नाम शामिल है l

बता दें कि शाहरुख़ खान इन दिनों आई पी एल में अपनी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की हौसला अफजाई में बिज़ी हैं, जो बहुत ही अच्छा खेल रही है और पॉइंट्स टेबल में टॉप तक पहुंची है। फिलहाल वो किसी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं।

Latest Stories