/mayapuri/media/post_banners/da1edf0ef54648e03945262d7f9415e0143051573425561ed2007132c85fda5c.jpeg)
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा कल रात 3 अक्टूबर को मुंबई के एक कोस्ट क्रूज में एक पार्टी के दौरान छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। आर्यन के अलावा इस छापेमारी में 7 और लोग पड़के गए हैं।
एन्टी-ड्रग एजेंसी ने पहले एक बयान में कहा है 'आर्यन खान समेत सभी आठों से पूछताछ की जा रही है। उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।' आपको बता दें कि आठ में से दो महिलाओं भी शामिल हैं। इन आठ जनों के नाम हैं: मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा, अरबाज मर्चेंट और शाहरुख खान के बेटे आर्यन।
खबर के मुताबिक एनसीबी की टीम यात्रियों के भेष में जहाज पर सवार हुई। एजेंसी ने कहा कि एक्स्टसी, कोकीन, एमडी और चरस जैसे ड्रग्स इस रेव पार्टी से बरामद किए गए थे।
अधिकारियों के अनुसार, जहाज के मुंबई से निकलने और बीच समुद्र में पहुँचने के बाद ये पार्टी शुरू हुई। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। तथ्यों के आधार पर गिरफ्तारी की जाएगी और आरोपियों को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया जाएगा।'
ये पहला मौका नहीं है जब बड़े स्टार के बेटे का नाम ड्रग्स केस में आया हो। संजय दत्त का नाम तो जग विदित है, साथ ही 80s मशहूर एक्टर फिल्मेकर फ़िरोज़ खान के बेटे फरदीन खान भी कोकीन केस में अंदर हुए थे। उनके चचेरे भाई और एक्टर फिल्मेकर संजय खान के बेटे ज़ायद खान भी ड्रग्स मामले में फंस चुके हैं। फिर आर्यन खान की माँ और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी एयरपोर्ट पर गांजे के साथ पकड़ी जा चुकी हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान, बकौल शाहरुख खान 'मेरा बेटा जो चाहे वो कर सकता है, उसे वो सब करने की छूट है जो मैं अपने लड़कपन में न कर सका। वो लड़कियों के पीछे पीछे जा सकता है। वो ड्रग्स ले सकता है, सेक्स जर सकता है। जो चाहे वो कर सकता है।'
ये शाहरुख ने तब कहा था जब उनके बेटे आर्यन 2 या 3 साल के थे। अब जिस पिता के अपने बच्चे की परवरिश को लेकर इतने नेक विचार हों, उनके बेटे का रेव पार्टी में ड्रग्स लेते पकड़े जाने की घटना बिल्कुल हैरान नहीं करती। बस समस्या ये होती है कि आम लोग, जो सेलेब्रिटीज़ की लाइफ और रिसोर्सेज़ से बिल्कुल मरहूम होते हैं, वह भी इनको अपने आइडल को फॉलो करने के चक्कर में ऐसे ग़लत काम कर बैठते हैं।
बाकी देखने वाली बात होगी कि अगर आर्यन खान गिरफ्तार होते हैं तो उनके पिता शाहरुख खान का रिएक्शन कैसा होगा।