Advertisment

‘ज़ीरो’ में श्रीदेवी के गाने के लिए शाहरुख खान की है स्पेशल प्लानिंग, दर्शकों को देंगे खास सरप्राइज

author-image
By Sangya Singh
New Update
‘ज़ीरो’ में श्रीदेवी के गाने के लिए शाहरुख खान की है स्पेशल प्लानिंग, दर्शकों को देंगे खास सरप्राइज

शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर 'जीरो' फिल्म का पहना गाना 'मेरे नाम तू' रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर और गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जैसे रानी मुखर्जी, काजोल, जूही चावला और सलमान खान का स्पेशल अपीरियंस है।

Advertisment

इस फिल्म के एक गाने में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक, इसमें श्रीदेवी के साथ शाहरुख का एक स्पेशल सॉन्ग है। शाहरुख ने बताया कि वो इस सॉन्ग को फिल्म की रिलीज तक सामने नहीं लाना चाहते। वो इसे सीक्रेट और सरप्राइज रखना चाहते हैं।

इस गाने में श्रीदेवी के साथ करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट भी होंगी। हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'मेरे नाम तू' रिलीज हो गया है। गाने में अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस गाने में अनुष्का शर्मा व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आईं और शाहरुख उनके साथ रोमांस करते दिखे। वीडियो में शाहरुख, अनुष्का के सामने डांस कर उन्हें हंसाते दिखे। फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में किंग खान मेरठ के बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो कद से बौना है।

बता दें, करीब 6 साल बाद किसी फिल्म में शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी। इससे पहले ये तिकड़ी 'जब तक है जान' में दिखी थी। फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर रिलीज किया गया था।

Advertisment
Latest Stories