Advertisment

Shahrukh Khan: इस वजह के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को कस्‍टम ने रोका

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम्स (Customs Duty) ने रोक लिया जब वह शारजाह से लौट से रहे थे. एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट यानी एआईयू के सूत्रों ने बताया शाहरुख खान के पास  पास महंगी घड़ियां और उनके कवर थे, जिनकी कीमत 18 लाख रुपए थी. वहीं शाहरुख को इन घड़ियों के लिए 6.83 लाख रुपये की कस्टम ड्यूटी देनी पड़ी. यही नहीं उनके बैग की जांच में Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी, ऐपल सीरीज की घड़ियां मिलीं. साथ ही घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले थे.

आपको बता दें कि शाहरुख खान को यूएई में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. किंग खान को यह अवॉर्ड सिनेमा में उनके योगदान और ग्लोबल आइकन के रूप में दिया गया है. दरअसल, 11 नवंबर 2022 को शाहरुख ने यूएई के एक्सपो सेंटर में शिरकत की, जहां उन्हें शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 (Sharjah International Book Fair 2022 )के 41वें एडिशन में भाग लेने के लिए ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवॉर्ड से नवाजा गया. इवेंट में ब्लैक अवतार, इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.

बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही 'पठान' और 'जवान' फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये दोनों ही एक्शन फिल्में हैं जिनमें शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. बता दें कि किंग खान करीब 3 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी के लिए तैयार हैं.

Advertisment
Latest Stories