/mayapuri/media/post_banners/ef33811576c8078325cb7189576affdd3381bed6887f8d1d6143c608d4a8cbcb.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जीरो' में बिजी हैं। उनकी यह फिल्म आनें से पहले ही काफी सुर्खिंयों में है। कुछ दिन पहले इस फिल्म का टिजर भी रिलीज किया गया था जो की नंबर 1 पर था। लोगो को ट्रेलर काफी पसंद आया था। फैंस को इस फिल्म का बेसबरी से इंतेजार है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहरुख से उनकी फिल्मों के बारे में पूछा गया तो शाहरुख ने ठीक एक साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शारुख में अपनी फ्लॉप फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के बारे में खुलकर बात की। शाहरुख ने कहा, 'मुझे लगा था कि लोगों को ये फिल्म पसंद आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब मैं हैरी मेट सेजल' के डायरेक्टर इम्तियाज अली से मिला था तब उन्होंने मुझे 'slice-of-life' टर्म के बारे में बताया। तो मैंने उन्हें कहा, नहीं पूरा पम्पकिन दो मुझे इस बार।' शाहरुख ने आगे कहा इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह थी की इसकी कोई कहानी ही नहीं है। बस दो लोग एक अंगूठी के पीछे पागल हुए जा रहे हैं। लेकिन वह किसी को निराश नहीं करना चाहते थे। शाहरुख की इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने अहम भूमिका में नजर आई थीं।
बता दें की फिल्म जीरों में शाहरुख खानव एक बौने का किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम बउआ सिंह हैं फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लिड रोल में है। यह फिल्म लगभग 180 करोड़ के बजट पर तैयार हो रही है। यह शाहरुख खान की सबसे ज्यादा मंहगी फिल्म है। खास बात है कि जीरो में सलमान खान समेत कई बॉलीवुड सितारे कैमियो करते भी नजर आएंगे।