Advertisment

इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2019 के चीफ गेस्ट बनेंगे शाहरुख़ खान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2019 के चीफ गेस्ट बनेंगे शाहरुख़ खान

बॉलीवुड के किंग खान के फैंस इंडिया में ही नहीं बल्कि वेद्शों में भी मौजूद है. हिंदुस्तान के साथ साथ किंग खान ने ग्लोबल लेवल पर भी अपनी अलग पहचान बनाई है। यह पहली बार है जब किसी बॉलीवुड स्टार को ग्लोबल लेवल पहचान मिली हो. दरअसल हम बात कर रहे है मेलबर्न में होने वाला भारतीय फिल्म फेस्टिवल 2019 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। फेस्टिवल की शुरुआत 8 अगस्त से हो रही है, जो 17 अगस्त तक चलेगा। इस फेस्टिवल के स्पेशल गेस्ट होंगे किंग खान। जी हाँ इस साल इस फेस्टिवल की थीम 'साहस' निर्धारित की गई है। शाहरुख इस फेस्टिवल की शुरुआत करने के लिए शामिल होंगे।

इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2019 के चीफ गेस्ट बनेंगे शाहरुख़ खान

फेस्टिवल की चीफ गेस्ट बनने के लिए शाहरुख खान ने कहा, 'मैं मुख्य अतिथि के रूप में इस फेस्टिवल की शुरुआत के लिए विक्टोरियन सरकार और मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल से आमंत्रण पाकर काफी खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारी इतनी बड़ी और विविधता वाली इंडस्ट्री का जश्न जोश और उत्साह के साथ मनाए जाने योग्य है और यही तो फेस्टिवल का मतलब है।'

इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2019 के चीफ गेस्ट बनेंगे शाहरुख़ खान

उन्होंने कहा, 'मैं इस साल इस फेस्टिवल के थीम 'साहस' को लेकर खासतौर पर खुश हूं। साहस एक ऐसी भावना है, जो उन राइटर्स के साथ रिफ्लेक्ट होती है, जो वास्तव में समाज और दुनिया को बदलने की क्षमता रखते हैं। मेलबर्न में 'चक दे इंडिया' की शूटिंग की बहुत अच्छी यादें अब तक मेरे दिल में बसी हैं और इस बार फिर से यहां भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं।'

Advertisment
Latest Stories