Shah Rukh Khan Film Dunki Release Date: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शाहरुख खान ने शुक्रवार, 15 सितंबर 2023 को फिल्म 'जवान' की सक्सेस पार्टी रखी थी. इस इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' (Dunki) की रिलीज डेट (Dunki Release Date) का ऐलान किया है.
जवान और पठान को लेकर बोले शाहरुख
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख ने कहा, "भगवान बहुत दयालु हैं, हमारे पास पठान है. भगवान जवान के साथ और भी दयालु रहे हैं और मैं हमेशा यह कहता हूं. हमने 26 जनवरी पठान के साथ रिपब्लिक से शुरुआत की थी". यह एक अच्छा शुभ दिन है. जन्माष्टमी पर, कृष्णाजी के जन्मदिन पर हमने यह फिल्म जवान रिलीज की'.
इस दिन रिलीज होगी डंकी
इसके साथ-साथ शाहरुख खान ने कहा कि "अब नया साल और क्रिसमस नजदीक है, हम डंकी रिलीज करेंगे. मैं राष्ट्रीय एकता रखता हूं. वैसे भी, जब मेरी फिल्म रिलीज होती है, तो ईद होती है. मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं, मैं पिछली बार की तुलना में अधिक मेहनत कर रहा हूं. मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा क्योंकि अब जब लोग फिल्म देखने के बाद खुश होते हैं तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होती है''.राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं. डंकी शाहरुख, राजकुमार और तापसी का पहला सहयोग है. वहीं फिल्म में विक्की कौशल और धर्मेंद्र की भी अहम भूमिका है.
जवान ने किया इतना कलेक्शन
#Jawan is a RECORD-SMASHER… UNIMAGINABLE biz from East to West and from North to South... HISTORIC TRENDING… Thu 65.50 cr, Fri 46.23 cr, Sat 68.72 cr, Sun 71.63 cr, Mon 30.50 cr, Tue 24 cr, Wed 21.30 cr, Thu 20.10 cr. Total: ₹ 347.98 cr. #Hindi. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/PLkEgV2YuO
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2023
शाहरुख की जवान को फैंस ने ब्लॉकबस्टर करार दिया है. फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 410.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में शाहरुख के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति , प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और संजीता भट्टाचार्य भी शामिल हैं. एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त भी विशेष भूमिका में हैं.
?si=22tMZVbFviCuW35K