/mayapuri/media/post_banners/242e6ad196902be98e0638d2b08c54db085cff436e442dbbc37160f1c08f553c.png)
Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर चर्चा में हैं. पठान की तरह इस फिल्म में भी एक्टर का कुछ अलग और अनदेखा अंदाज देखने को मिलने वाला है. हाल ही में शाहरुख खानका पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह लंदन के हाइड पार्क में अपने बच्चों आर्यन (Aryan) और सुहाना (Suhana) के साथ खेलते नजर आ रहे हैं . वीडियो में आर्यन अपने पिता के साथ खेलते हुए नजर आ रहे, जबकि सुहाना उसकी मदद से साइकिल चलाना सीख रही है.
बेटी सुहाना को साइकिल सिखाते दिखे शाहरुख खान
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का थ्रोबैक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें वह अपने बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही वीडियो में शाहरुख खान लंदन के हाइड पार्क में अपने आर्यन के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वह सुहाना खान को साइकिल सिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें शाहरुख खान एक अच्छे एक्टर होने के साथ एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं.
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
/mayapuri/media/post_attachments/19a9396020985c66c4bb758c76ae9ef58f102d0b98dc7232a3c216e06c22efec.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/557284b1819d97b4309cfec06d9dad08c43fc16a295f05f37a6a02470e56ea6a.jpg)
फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में संजय दत्त भी कैमियो रोल में नजर आएंगे. जवान को एटली ने डायरेक्ट किया है, पहले यह फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)