Advertisment

शाहरुख खान को मेलबर्न का विश्वविद्यालय डॉक्टरेट की उपाधि से करेगा सम्मानित

author-image
By Sangya Singh
New Update
शाहरुख खान को मेलबर्न का विश्वविद्यालय डॉक्टरेट की उपाधि से करेगा सम्मानित

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अपने 'मीर फाउंडेशन’ के जरिये वंचित बच्चों, महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास में योगदान करने और भारतीय मनोरंजन उद्योग में उनकी उपलब्धियों के लिये मेलबर्न स्थित 'ला ट्रोब विश्वविद्यालय’ से प्रतिष्ठित डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जाने वाला है।

Advertisment

बता दें कि शाहरुख खान अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) के 10वें संस्करण में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि मानवता के कल्याण के लिये उनके प्रयास को देश में पहली बार सम्मानित किया जायेगा और यह उनके लिये बहुत बड़े सम्मान की बात है।

ला ट्रोब विश्वविद्यालय पहला ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय है जो खान को प्रतिष्ठित डिग्री 'डॉक्टर ऑफ लेटर्स’ से सम्मानित करेगा। शाहरुख ने विश्वविद्यालय के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि 'ला ट्रोब विश्वविद्यालय’ जैसे बड़े संस्थान से सम्मानित किये जाने पर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जिसका भारतीय संस्कृति के साथ लंबे समय से संबंध रहा है और महिलाओं की समानता की हिमायत का इसका रिकॉर्ड रहा है।

Advertisment
Latest Stories