/mayapuri/media/post_banners/141aaaacb791f0d981d1d580d3ca558a19357ad4531ca7d984948873c7fc26ec.jpg)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'ज़ीरो' से दो और जाने माने कलाकार जुड़ने वाले हैं। जी हां, अनंद एल राय की इस फिल्म में एक्टर आर माधवन और जिमी शेरगिल भी नजर आएंगे। ये दोनों अभिनेता कैमियो करेंगे, लेकिन इनका रोल महत्वपूर्ण होगा।
श्रीदेवी, रानी मुखर्जी, काजोल, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट जैसी कई एक्ट्रेसेस 'ज़ीरो' में कैमियो करती नजर आएंगी। इनमें से ज्यादातर पर गाना फिल्माया गया है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि ये सब कहानी का हिस्सा है और केवल स्टार वैल्यू बढ़ाने के लिए ही इन्हें नहीं लिया गया है।
जिम्मी और माधवन शाहरुख के फैन है
आपको बता दें, जिमी शेरगिल और माधवन शाहरुख खान के फैन हैं। जिमी ने 'मोहब्बतें' में शाहरुख के साथ काम किया है। वहीं, माधवन को लेकर शाहरुख एक फिल्म भी बनाने वाले हैं। शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'ज़ीरो' 21 दिसम्बर को रिलीज होगी।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.