/mayapuri/media/post_banners/014e3a9c766a9d1c8b1ac597503334dd8574edfc7f6a54c4eea1883300ca63ca.jpg)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी इन दिनों एक क्रिकेटर को डेट कर रही हैं। जी हां थोड़ा शॉक लगा ना हमे भी लगा लेकिन मायानगरी में इस बात की खबरें जोरों पर है की सुहाना खान केकेआर के एक खिलाड़ी की फैन बन गई है और हाल ही में दोनों को साथ देखा गया है।
जी हां रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख की बेटी जिस खिलाड़ी से बात कर रहीं थी, वो कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। जी हां, यह वही शुभमन गिल हैं, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाया था और इसके बाद आईपीएल में भी उन्होंने काफी सुर्खियां बंटोरी। यह पहला मौका है जब गिल ने आईपीएल में शिरकत की।
Suhana khan Shubman Gillहालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि शुभमन गिल और सुहाना खान के बीच कोई रिश्ता आगे बढ़ रहा है या नही।
केकेआर को देखना पड़ा था हार का मुंह
बता दें कि आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफायर में केकेआर की टीम हारी जरूर लेकिन शुभमन गिल ने लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हुए टीम की स्थिति संभालने की भरपूर कोशिश की थी। केकेआर की टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन गिल की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ। सुहाना खान उनकी फैंस में से एक हैं।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)