/mayapuri/media/post_banners/3d5fe035708ed7db0cd1ca9455ed28de4782b3a2095e1868a462e39f3d209347.jpg)
बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड में से एक शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर हमेसः एक्टिव रहती है अक्सर अपने फोटोज और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। जब भी सुहाना अपनी फोटोज या वीडियो सोशल मीडिया पर डालती है वो वायरल हो जाते हैं।
हाल ही में सुहाना का एक वीडियो सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो पार्टी करती नजर आ रही हैं। आपको बता दें की इस वीडियो में सुहाना खुलकर डांस कर रही हैं। ऐसा पहेली बार है जब सुहाना इतना खुलकर डांस कर रही है।
वायरल वीडियो में सुहाना सिल्वर कलर की ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहने हैं और अपने दोस्तों के साथ काफी मस्ती के मूड में डांस कर रही हैं। इस ड्रेस में सुहाना बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। लेकिन सुहाना अपनी इस ड्रेस को लेकर काफी ट्रोल भी हो रही है।