/mayapuri/media/post_banners/01bfc1a2f8cf64b87d59e5fc3044c6963d4bdd30a323142e0a9bcc84f503b367.jpg)
पॉपुलर स्टार किड्स में अबराम खान की भी अपनी ही फैन फोलोइंग है. हालाँकि वो जयादा लाइम लाइट में नहीं रहते है. लेकिन सोशल मीडिया पर जब भी अबराम खान की फोटो शेयर की जाती है. तो वायरल हो जाती है. हाल ही में शाहरुख़ ने अब्राहम खान के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमे अबराम बिलकुल शाहरुख़ की कॉपी लग रहे है.
साथ किंग खान ने बताया कि बेटे अबराम और उनमें ऐसी कई सारी चीजें जो काफी मिलती जुलती है. शाहरुख ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी और अबराम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''तुम अपनी पर्सनैलिटी को कभी नहीं समझते हो जबकि तुम्हारे अंदर मेरा ही एक छोटा स्वरूप है जो ठीक मेरी तरह अभिनय करता है. जैसे ही तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई वो वायरल हो गयी.
शाहरुख ने इस ट्विटर के माध्यम से बताया कि अबराम न सिर्फ उनती तरह दिखता है बल्कि उनकी तरह बिहेव भी करता है. यही नहीं शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन ने भी एक बार कहा था कि वे अपने पिता जैसे हैं.फिल्मों की बात करें तो आपको बता दें की शाहरुख़ जल्द ही मधुर भंडारकर की फिल्म इंस्पेक्टर ग़ालिब में नजर आयेंगे.