Advertisment

जवान कि सक्सेस पर शाहरुख़ ने कही यह बात

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
जवान कि सक्सेस पर शाहरुख़ ने कही यह बात

हम सबने देखा जवान फिल्म का जादू लोगो के सर पर चढ़ कर बोल रहा है, शाहरुख का क्रेज और भी बढ़ गया, फिल्म ने रिकार्ड्स तोड़े है, उन्ही रिकार्ड्स को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इक्कठा हुई थी.  

होस्ट के धमाकेदार डायलॉग के साथ “एक हीरो तब ही हीरो कहलाता है, जब उसके सामने एक चट्टान की तरह विलेन खड़ा होता है.” पार्टी की शुरुआत हुई. 

एक करके फिल्म के सितारों ने एंट्री ली, तालियों कि गड़गड़ाहट और फैंस के उत्साह से पुरे माहौल में चार चाँद लग गया, शाहरुख ने अपने एंट्री में फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया, सबकी तारीफ की, फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे विजय सेतुपति के तारीफों के पुल भी बांधे फिर मजाकिया अंदाज़ में कहा “मै तो कमाल का हूँ ही”. 

शाहरुख ने फिल्म के असली हीरो और हीरोइन फिल्म के तकनीशियन को बताया. फिल्म के बनाने के विज़न के बारे में जब सवाल किया गया तो विष्णु ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि ऐसा सवाल तो हमने बिल्कुल सोचा ही नही था की पूछा जायेगा. फिर उन्होंने कहा कि बस एक अच्छी स्क्रिप्ट को परदे पर लाना ही हमारा विज़न था

फिल्म के सह-निर्माता गौरव ना कहा कि वो लक्की हैं कि उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला. बहुत कम लोगो को ऐसा मौका मिलता है. 

फिल्म के मजेदार डायलॉग को लेकर सुमित ने कहा कि शाहरुख का सबसे फेमस डायलॉग “नाम तो सुना होगा” ये भी आपको इस फिल्म में नए अंदाज़ में सुनने को मिलेगा.

सुमित ने बताया कि पूरा फिल्म सेट शाहरुख का “मैं पूण्य हूँ मैं पाप हूँ” के सीन शूट होने को लेकर बहुत ही उत्साहित था.  

फिल्म के सह कलाकार जब स्टेज पर आयें तब रिधि डोगरा से जब पूछा गया कि फिल्म में सेट पर पहला दिन कैसा था, रिधि ने जिसके जवाब में, ऑडियंस से पूछा “बताएं जरा यहाँ आप सबको कैसा महसूस हो रहा है” 

जब सान्या से इस रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने तो नरेसन के कुछ ही पलों में डीसाइड कर लिया था कि वो ये रोल कर रही हैं.

सुनील ग्रोवर ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि “सुरेन (होस्ट) आपने कहा गर्ल्स गैंग आ जाओ, फिर आपने सुनील ग्रोवर भी आ जाएँ, आप अभी ये सोच रहे हो कि मैं साड़ी पहन का परफॉर्म कर रहा हूँ. आपको बता दूँ कि मैं इस फिल्म में गुंडे का किरदार निभा रहा हूँ.” सुनील और होस्ट सुरेन के बीच काफी मजाकिया बातें हुई, सुरेन पूछा कि फिल्म कि कहानी सुनी थी या उन्होंने फ़ोन करके हेलो बोला और आपने हाँ बोल दिया, इसपर सुनील ने कहा कि उन्होंने हेलो भी नहीं बोला.

एटली ने जवान को उनका शाहरुख खान के लिए लव लेटर कहा.

शाहरुख ने बातचीत के दौरान बताया कि दीपिका को ये झूठ बोला गया था कि इनका इसमें एक छोटा सा किरदार है, उन्हें फिल्म आने के बाद पता चला कि वो मुख्य किरदार हैं.

मजाकिया अंदाज़ में शाहरुख ने विजय सेतुपति के लिए कहा कि सारे देश का सेनापति विजय सेतुपति.

विजय सेतुपति ने बताया कि उन्हें कई लोगो के फ़ोन आये कि उन्हें चेन्नई में जवान की जवान की फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट नहीं मिली. फैंस के प्यार के लिए विजय ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया. 

दीपिका ने अपने रोल के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके रोल का इम्पैक्ट महत्व रखता है, रोल का छोटा या बड़ा होना नहीं. 
शाहरुख ने बताया कि वो विजय सेतुपति से नयनतारा की शादी पर मिले थे और उन्होंने उनसे इस फिल्म के बारें में वहीँ बात की और विजय फिल्म करने के लिए राज़ी हो गये.

दीपिका के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने बताया कि जब दीपिका बेशरम रंग की शूटिंग कर रहीं थी तब वो ये सोच रहे थे कि क्या दीपिका फिल्म जवान में एक माँ के किरदार के लिए राज़ी होगी.

विजय सेतुपति ने इस फिल्म के हिंदी डायलॉग भाषा को सिख कर खुद ही बोला है. 

विजय के रिक्वेस्ट पर शाहरुख ने “पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त” के सीन को लोगो को फिर से जीने का मौका दिया.

शाहरुख ने एक सवाल के जवाब में ओम शांति ओम के उस सीन को जहाँ वो शांतिप्रिया के पोस्टर से बात करते हैं, उसको एक निराले अंदाज़ में पेश किया.

शाहरुख ने अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ जो की क्रिसमस पर आ रही है, कहा कि वैसे भी जिस दिन भी मेरी फिल्म रिलीज़ होती है उस दिन तो ईद होती हीं है.

?si=g45osYxFs969e25E

Advertisment
Latest Stories