फिल्मों से गायब होते जा रहे हैं खलनायक- शक्ति कपूर By Sangya Singh 12 Jun 2018 | एडिट 12 Jun 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर फिल्म इंडस्ट्री में विलेन के तौर पर अपनी पहचान बना चुके शक्ति कपूर के पास इन दिनों कोई फिल्म नहीं है। हाल ही में वे टीवी शो 'हाई फीवर... डांस का नया तेवर' में पहुंचे थे। शो में बातचीत के दौरान सिनेमा में विलेन की हालत को देखकर शक्ति कपूर काफी दुखी नजर आए। उन्होंने कहा कि अब तो फिल्मों से विलेन गायब हो गए हैं। शक्ति ने कहा अब तो फिल्मों में विलेन तक का रोमांटिक सीक्वेंस होता है। सिनेमा का ट्रेंड अब बदल गया है इस दौरान शक्ति कपूर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, कि सिनेमा का ट्रेंड अब बदल गया है। नए जमाने के सिनेमा से विलेन्स गायब होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तो हीरो ही फिल्म में विलेन का रोल भी प्ले कर लेते हैं। शक्ति ने कहा कि ये अच्छी बात है कि हीरो अब हर रोल कर रहे हैं, लेकिन फिल्मों में विलेन की अपनी जगह है, जो अब खत्म हो गई है। शक्ति ने फिल्मों में विलेन के साथ ही कॉमेडियन का भी किरदार निभाया है। आपको बता दें, उन्होंने 100 फिल्मों में कादर खान के साथ कॉमेडी की है। शक्ति कपूर ने 'लूटमार', 'कुर्बानी', 'कीमत', 'नसीब', 'वारदात', 'रॉकी', 'हीरो', 'जानी दोस्त', 'हम है लाजवाब', 'गिरफ्तार', 'इंसाफ', 'जान हथेली पे', 'गुरु', 'अंदाज अपना अपना', 'आग का गोला' सहित कुल 700 फिल्मों में काम किया है। #bollywood #Shakti Kapoor #khalnayak हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article