Advertisment

विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी'  का हुआ टीज़र रिलीज

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी'  का हुआ टीज़र रिलीज
 विद्या बालन ने अपने ट्विटर अकाउंट  पर अपनी आने वाली फिल्म शकुंतला देवी का टीज़र रिलीज किया है. यह फिल्म  'ह्यूमन कंप्यूटर' कही जाने वाली महिला गणितज्ञ  शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है. शकुंतला देवी बिना किसी कलम,कागज, कैलकुलेटर के मुश्किल से मुश्किल गणित के हिसाब को चुटकियों में हल कर देती थी. यह प्रतिभा उनके अंदर बचपन से ही थी.

फिल्म के टीज़र में आप विद्या बालन को शकुंतला देवी के रूप में देख सकते हैं. टीज़र में बैकग्राउंड में यह बोला जा रहा है कि हम दो दूनी चार से शुरुआत करते हैं पर शकुंतला देवी ने अंडररूट जैसी जटिल गणित से शुरुआती ही की थी.
बॉलीवुड में  विद्या को महिला केंद्रित फिल्मों की पथप्रदर्शिका माना जाता है और 'शकुंतला देवी' फिल्म के साथ विद्या फिर से एक बार अपने विलक्षण अभिनय के प्रतिभा का जादू बिखेरने के लिए तैयार है.
Advertisment
Latest Stories