New Update
/mayapuri/media/post_banners/d0b0d1b7b88022068fba92207681a976af56a5071cddd2eb16aa2e291f6e13d9.jpeg)
विद्या बालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म शकुंतला देवी का टीज़र रिलीज किया है. यह फिल्म 'ह्यूमन कंप्यूटर' कही जाने वाली महिला गणितज्ञ शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है. शकुंतला देवी बिना किसी कलम,कागज, कैलकुलेटर के मुश्किल से मुश्किल गणित के हिसाब को चुटकियों में हल कर देती थी. यह प्रतिभा उनके अंदर बचपन से ही थी.
She was extraordinary, in every sense of the word! Know the story of the child prodigy & the human computer, #ShakuntalaDevi@sonypicsprodns@Abundantia_Ent@anumenon1805@vikramix@SnehaRajanipic.twitter.com/P2PAqPp5Tt
— vidya balan (@vidya_balan) September 16, 2019
फिल्म के टीज़र में आप विद्या बालन को शकुंतला देवी के रूप में देख सकते हैं. टीज़र में बैकग्राउंड में यह बोला जा रहा है कि हम दो दूनी चार से शुरुआत करते हैं पर शकुंतला देवी ने अंडररूट जैसी जटिल गणित से शुरुआती ही की थी.
बॉलीवुड में विद्या को महिला केंद्रित फिल्मों की पथप्रदर्शिका माना जाता है और 'शकुंतला देवी' फिल्म के साथ विद्या फिर से एक बार अपने विलक्षण अभिनय के प्रतिभा का जादू बिखेरने के लिए तैयार है.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>