/mayapuri/media/post_banners/477b1a49126ee58306de97a88b35855d2e8a043532910381682ed2e692e3945d.png)
साउथ एक्टर अजीत कुमार (Ajith Kumar) की पत्नी शालिनी (Shalini) ने अपनी शादी की 23वी सालगिरह के मौके पर केक कटिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. अजीत कुमार और उनकी पत्नी शालिनी ने सोमवार को अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ अपनी शादी की 23वी सालगिरह मनाई. शालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक मनमोहक तस्वीर शेयर की जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. साथ ही कुछ फेमस सिलेब्रिटी ने कंमेट में शुभकामनाएं भी दी.
/mayapuri/media/post_attachments/c812bdf1f0522ae0bca3d0ae51668d4c7883e5082fa85e0a1965ac3da4787a25.jpg)
शालिनी अजीत ने पिछले साल से इंस्टाग्राम पर है जिसके बाद वह लगातार अपने फंगशन्स और हॉलीडे की तस्वीरें शेयर करती हैं. इस बार का पोस्ट में शालिनी ने एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की. जिसमें अजीत और शालिनी दोनों के हाथ में एक केक का टुकड़ा हैं. साथ ही दोनों एक-दूसरे को गले लगाए हुए है. पोस्ट के साथ कैप्शन दिया है "23 साल ...(एसआईसी)," उसके बाद दिल का इमोजी है.
/mayapuri/media/post_attachments/9690199d11e5ece890f0d5eb9aef63ddd4d3e7c5b59afe0a6f1e9c9856d755e0.jpg)
कमेंट सेक्शन में कई सेलेब्रिटी दोस्तो ने कपल को सालगिरह का शुभकामाए दी. इसी के साथ एक्टर और टेलीविजन होस्ट डीडी (Actor and television host DD) ने लिखा ‘’इस दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मैम एन सर।". और एक्ट्रेस इंद्रजा शंकर (Indraja Sankar) ने लिखा “प्रेरणादायक. हमेशा के लिए सर और मैम’’.
अजीत और शालिनी हाल ही में दुबई से हॉलीडे मनाकर लौटे हैं. जिसके बाद शालिनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर हॉलीडे की कुछ तस्वीरें साझा की.
/mayapuri/media/post_attachments/7e375afe4a2d10eae4d95003367e0210d7b3d12917f11f1a251afc8098f26843.jpg)
इसी के साथ अगर हम एक्टर अजीत के वर्क फ्रंट की बात करे तो उनकी आखिरी रिलीज़ ‘थुनिवु’ (Thunivu) ने वर्ल्डवाइड लगभग 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इस फिल्म के डायरेक्ट एच. विनोथ (H. Vinoth) और प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) थें. साथ ही फिल्म में मंजू वारियर (Manju Warrier) भी अहम भूमिका में नज़र आई. थुनिवु एक एक्शन-ड्रामा फिल्म हैं. इसमें अजीत को एक नेगेटिव रोल निभाते हुए देखा गया. जो बंधको और बैंक पर कंट्रोल करने वाले गिरोह का लीडर होता है.
एक्टर की अगली फिल्म की अनाउंसमेंट 1 मई को उनके आने वाले जन्मदिन पर की जाएगी. इस फिल्म को अजीत खुद ही डायरेक्ट भी करने वाले हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/cff3c5d90ec08fb7af9d99fdffac9dd665e4d5f725f5ec1e04c9d0343a58e851.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)