'आरडीएक्स' (RDX) फिल्म की प्रोड्यूसर सोफिया पॉल (Sophia Paul) को शेन निगम (Shane Nigam) का लिखा विवादस्पद सोशल मीडिया पर सामने आ रहा हैं. केरल में फिल्मों की बॉयकाट लिस्ट में उनकी फिल्म भी शामिल है. केरल फिल्म कर्मचारी संघ (Film Employees Federation of Kerala) और केरल फिल्म प्रोड्यूससर्स एसोसिएशन (Kerala Film Producers’ Association) ने मंगलवार को यह घोषणा की कि शेन निगम और श्रीनाथ भासी (Sreenath Bhasi) को किसी तरह का सपोर्ट नही मिल सकता क्योकि कुछ यंग एक्टर्स के साथ सेट पर बुरा व्यवहार करने की शिकायत मिली थी.
इसी बीच शेन निगम ने 'आरडीएक्स' फिल्म की प्रोड्यूसर को पत्र लिखा और उसमें फिल्म में उनके रोल को लेकर जो सवाल उनके मन में थे उन्हें पूछा.
पत्र में यह लिखा है कि ‘’मैं सम्मान के साथ आपको सूचित करना चाहता हूं कि जिस फिल्म में आपने मुझे लीड एक्टर के रुप में शामिल किया हैं. उसको लेकर मेरे मन में कई चिंताएं पैदा हो रही हैं. फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट में मुझे यह इन्फॉर्म किया गया कि मुझे दो को-एक्टर के साथ लीड रोल में लिया गया हैं. मुझ स्टोरी के लीड कैरेक्टर रॉबर्ट का रोल दिया गया था. शुरुआती दौर में जो भी मुझे लीड रोल के बारे में बताया गया था उसके हिसाब से वह लीड रोल को बताता था. हालांकि फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत सी ऐसी इंसिडेंट हुए जिसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया. जो रोल मैं निभा रहा हूं एक लीड होने के बावजूद उसे इतनी इपोर्टेंस जो कि लीड रोल की डिमांड हैं’’.
‘’मुझे यह इसका क्लियरिफिकेशन मांगना अच्छा रहेगा क्योकि यह मेरे प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर प्रभाव डाल सकते हैं. फिल्म को पूरा करने की टाइम लिमिट पहले ही खत्म हो चुकी हैं. ऐसे में शूटिंग को पूरा करने के लिए जो भी एक्ट्रा टाइम लगेगा उसके बारे में मुझे इनफार्मेशन मिल जाए तो अच्छा होगा. इसलिए मुझ फिल्म की प्रोग्रेस और फॉर्मेलिटी को पूरा करने के लिए इनफार्मेशन दी जाए’’.
साथ ही आगे लिखा है जैसा की ‘’मुझसे वादा किया गया था कि मैं फिल्म में लीड रोल निभाऊंगा और रॉबर्ट का कैरेक्टर फिल्म में सबसे लीड कैरेक्टर है. मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि फिल्म की मार्केटिंग, प्रमोशन और ब्रांडिंग के में मेरे रोल को महत्व दें. फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च करते समय जिस तरह रॉबर्ट के कैरेक्टर को इंपोर्टेंस दी जानी चाहिए और उसकी ब्रांडिंग इस तरह से की जानी चाहिए कि दर्शकों की नजर में मेरे रोल साफ दिखाई दे. फिल्म में मेरे कैरेक्टर को अंत तक बनाए रखा जाना चाहिए’’.