शंकर महादेवन के बाद ज़ी टीवी ने अनु मलिक को चुना सारेगामापा लिटिल चैंप्स का दूसरा जज By Mayapuri Desk 19 Aug 2022 | एडिट 19 Aug 2022 08:30 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर पिछले तीस वर्षों से ज़ी टीवी ने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे घरेलू नॉन-फिक्शन फॉर्मेट दिए, जो न सिर्फ बेहद पॉपुलर टैलेंट-बेस्ड रियलिटी फ्रेंचाइज़ी बन गए, बल्कि आज भी चर्चित हैं और दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं. इस साल डीआईडी लिटिल मास्टर्स और डीआईडी सुपर मॉम्स में टैलेंटेड यंग बच्चों और सुपर मॉम्स को अपना डांसिंग टैलेंट दिखाने को एक बड़ा मौका देने के बाद अब ज़ी टीवी एक बार फिर बेमिसाल सिंगिंग उस्तादों को सबसे बड़े मंच पर चमकने का एक और शानदार मौका दे रहा है! पिछले आठ सीजन्स को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद अब ज़ी टीवी अपने पॉपुलर नॉन-फिक्शन शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स का 9वां सीज़न लॉन्च करने जा रहा है. हमने पहले बताया था कि शंकर महादेवन पहली बार सारेगामापा लिटिल चैंप्स को जज करेंगे और अब कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके म्यूज़िक कंपोज़र अनु मलिक को भी इस शो के जज के रूप में चुना गया है. अनु मलिक पहले भी कई रियलिटी शोज़ का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब वो ज़ी टीवी के सारेगामापा लिटिल चैंप्स में जज के रूप में नजर आएंगे. सारेगामापा लिटिल चैंप्स करने को लेकर अनु मलिक ने कहा, ‘‘मैं सारेगामापा लिटिल चैंप्स के लिए बेहद उत्साहित हूं. यह सभी सिंगर्स और संगीत प्रेमियों के लिए एक प्रतिष्ठित मंच है और जहां मैं इस शो को फॉलो कर रहा हूं, वहीं ये पहली बार है जब मैं इस शो का हिस्सा बनूंगा और मैं इसे लेकर भी उत्साहित हूं. यह एक नया चैलेंज होगा और मुझे खुशी है कि इस चैनल ने मेरे को-जज के रूप में बेहद टैलेंटेड शंकर महादेवन को भी इस पैनल में लिया है. हम लोग मिलकर यकीनन यंग बच्चों का हुनर संवारेंगे. मुझे लगता है कि बच्चों को सही समय पर ग्रूम करना जरूरी है, ताकि वो सही मार्गदर्शन के साथ सिंगर बनने का अपना सपना पूरा कर सकें. मुझे सारेगामापा लिटिल चैंप्स के नए सीज़न का इंतजार है और अब मैं वो टैलेंट का अनुभव करना चाहता हूं जो ये बच्चे पेश करने वाले हैं” जहां हम सभी सारेगामापा लिटिल चैंप्स के नए सीज़न के लिए उत्साहित हैं, वहीं देश भर में पहले ही ऑडिशंस की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही दिल्ली, मुंबई, जयपुर और चंडीगढ़ जैसे शहरों में ऑडिशंस आयोजित किए जाएंगे. इस बीच आप भी बने रहिए ज़ी टीवी पर जहां जल्द होने जा रहा है सारेगामापा लिटिल चैंप्स का प्रीमियर! #bollywood latest news in hindi #Shankar Mahadevan #Zee TV #latest tranding हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article