Sharda Rajan Iyengar Death: 'तितली उड़ी' सिंगर शारदा राजन अयंगर का 86 साल की उम्र में निधन

author-image
By Asna Zaidi
Sharda Rajan Iyengar Death
New Update

Sharda Rajan Iyengar Death: 60 और 70 के दशक की मशहूर गायिका शारदा राजन अयंगर (Sharda Rajan Iyengar) का 14 जून 2023 को निधन हो गया.  शारदा राजन अयंगर की उम्र 86 साल (Sharda Rajan Iyengar passes away) की थीं. शारदा राजन अयंगरका जन्म 25 अक्टूबर 1937 को तमिलनाडु के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. 

'तितली उड़ी' से मिली थी शारदा राजन अयंगर को पहचान (Sharda Rajan Iyengar passes away dies)

आपको बता दें कि तेहरान में एक समारोह में उनका गाना सुनने के बाद, फिल्म निर्माता राज कपूर ने उन्हें 'सूरज' (1966) की 'तितली उड़ी' की पेशकश की थी. इन सालों में उन्होंने प्रसिद्ध शंकर जयकिशन की जोड़ी के साथ सहयोग किया और कई हिट गाने दिए. शारदा ने मोहम्मद रफी, आशा भोसले, किशोर कुमार , येसुदास, मुकेश और सुमन कल्याणपुर जैसे प्रतिष्ठित गायकों के साथ काम किया है..

शारदा राजन अयंगर ने गाए कई भाषाओं में गाने (Sharda Rajan Songs)

आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि  शारदा राजन अयंगर वैजयंतीमाला, सायरा बानो, हेमा मालिनी , शर्मिला टैगोर, मुमताज, रेखा और हेलेन जैसी प्रमुख अभिनेत्रियों की आवाज रही हैं . वह 1971 में 'सिज़लर्स' शीर्षक से अपना पॉप एल्बम रिलीज़ करने वाली पहली भारतीय महिला गायिका भी थीं. हिंदी गीतों के अलावा, शारदा ने तेलुगु, मराठी, अंग्रेजी और गुजराती भाषाओं में भी गाने गाए थे. शारदा राजन अयंगर की ग़ज़ल एल्बम 'अंदाज़-ए-बयान और' 2007 में रिलीज़ हुआ, जिसमें उन्होंने मिर्ज़ा ग़ालिब की लोकप्रिय ग़ज़लों के आधार पर अपनी रचनाएं बनाईं.

#Hema Malini #Kishore Kumar #Suman Kalyanpur #Sharada #Kishore #Titli Udi singer Sharda Rajan Iyengar passes away at 86 #Sharda Rajan Iyengar passes away #Sharda Rajan Iyengar death #Sharda Rajan Iyengar dies #Sharda Rajan Iyengar died #Sharda Rajan Iyengar passed away
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe