Advertisment

Shark Tank India 2: Parul Gulati मार्केटिंग के लिए आई थी, फंडिग के लिए नहीं

author-image
By Sarita Sharma
Shark Tank India 2: Parul Gulati मार्केटिंग के लिए आई थी, फंडिग के लिए नहीं
New Update

शो 'गर्ल्स हॉस्टल' की एक्ट्रेस पारुल गुलाटी (Parul Gulati) टीवी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' (Shark Tank India 2) के स्टेज पर आकर उन्होंने इंवेस्टर्स को इंप्रेस किया. उनका बिजनेस आइडिया इंवेस्टर्स को काफी पसंद आया जिसके बाद इंवेस्टर्स ने यह तय किया कि पारुल के बिजनेस पर पैसा लगाया जाएगा.

हाल ही में एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने अपने ऑफीशियल इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शार्क टैंक का वही क्लिप है जिसमें वे इंवेस्टर्स को अपना आइडिया बता रही हैं. वीडियो में वह काफी अच्छे ढंग से अपनी बात रखती दिख रही हैं. 

शार्क टैंक इंडिया 2 ने अपना आखिरी एपिसोड 10 मार्च को प्रसारित किया. जिसके लिए सीज़न को तरीफ के साथ-साथ अलोचना का भी सामना करना पड़ा जिसमे एक्ट्रेस पारुल गुलाटी और उनके हेयर एक्सटेंशन ब्रांड के लिए ट्रोल किया गया.  

पारुल गुलाटी की इस विडियो पर यूजर्स ने अपने अच्छे कंमेंट दिये वहीं कुछ यूजर्स ने उनकी अलोचना भी की. यूजर्स का कहना था कि पारुल गुलाटी को किसी तरह की फंडिग कि ज़रुरत नहीं थी वो सिर्फ अपने ब्रॉड़ की मार्केटिंग के लिए आई थी.इसी के साथ कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि किसी और जरुरतमंद बिजनेस को मौका मिला होता तो सही होता ये तो पहले से इतनी फैमस है और इनके पास सब कुछ है.

इसके साथ कुछ लोगो ने दुख जताते हुए कहा कि "कुछ छोटे या आम आदमी के स्टार्ट अप का समर्थन करना बेहतर है। वह एक एक्टर हैं, और खुद से फंड की व्यवस्था कर सकती हैं।" कुछ इस तरह के ढ़रो कमेंट कर पारुल गुलाटी को ट्रोल किया गया.  

#Sony Entertainment Television #Parul Gulati #anupam mittal #Shark Tank India 2 #Shark Tank inida #Amit Jain #Vineeta Singh #aman gupta #namita thapar #Peeyush Bansal #Rahul Dua
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe