/mayapuri/media/post_banners/e870799c4d08f1a76c23e317e96381650973efa3913b845ddf91cc83ab2d0947.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी हमेशा से अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म “गोलमाल” के सभी पार्ट हिट साबित हुए हैं। सीरीज के सारे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई की हैं। बता दें की अब इस फ्रेंचाइजी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं।
हालांकि हम सभी जानते हैं कि गोलमाल फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म “गोलमाल-फन अनलिमटेड” में शरमन जोशी ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनाया गया जिसमे अजय देवगन, अरशद वारसी और तुषार कपूर को लिया गया था। और शरमन जोशी की जगह श्रेयस तलपड़े को लिया गया था। हालांकि इस बात का फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया।
बता दें शरमन ने फिल्म गोलमाल सीरीज को लेकर अब बड़ा खुलासा किया हैं, दरअसल यह खुलासा उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'काशी' के प्रमोशन के दौरान किया। फिल्म के दूसरे पार्ट में तब शरमन के न होने की वजह फीस बढ़ा देना बताई गई थी।
जिसे लेकर शरमन ने कहा कि “फीस को बढ़ाने की बात मेरे मैनेजर और प्रोड्यूसर के बीच हुई थी। उनके बीच कुछ कहासुनी हो गई। मेरा मैनेजर नेगोशिएट कर रहा था। मुझे लगता है कि कुछ इगो प्रॉब्लम हुई थी और फिर आखिर में मुझे ये फिल्म नहीं मिली। इससे पहले मैंने प्रोड्यूसर्स के पास जाकर विनती की कि मुझे इस फिल्म से ना निकाला जाए क्योंकि मैं इसे करना चाहता हूं। मैंने उन्हें काफी सफाई भी दी कि मेरा मैनेजर अपना काम कर रहा था। वह अपने हिसाब से नेगोशिएट कर रहा था। इसकी वजह से मुझे इस प्रोजेक्ट से बाहर नहीं करना चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि तब तक काफी देरी हो चुकी थी। मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं।”
जब शरमन से पूछा गया की आपको क्या लगता है की इस फिल्म से आपको निकालने में रोहित शेट्टी और अजय देवगन का हाथ था? तो शरमन ने कहा, “मुझे नहीं पता कि ये किसकी मिलीभगत थी क्योंकि मैं बात ही नहीं कर रहा था लेकिन शायद इसके पीछे निर्माताओं का हाथ था। वही पैसे बढ़ाने की बात से मुकर रहे थे।”
ख़ैर आपको बता दें इन दिनों शरमन अपनी फिल्म 'काशी इन सर्च ऑफ़ गंगा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर धीरज कुमार हैं।