Shatrughan Sinha On Boycott Bollywood: बॉलीवुड एक्टर और पॉलीटिशन शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने राजनीति में भी किस्मत आजमाई है. वहीं सोशल मीडिया पर काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों को बॉयकॉट करने का ट्रेंड चल रहा हैं. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड पर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना रिएक्शन दिया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉयकॉट ट्रेंड पर किया ऐसा कमेंट (Shatrughan Sinha On Boycott Bollywood)
आपको बता दें, शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉयकॉट ट्रेंड पर कमेंट करते हुए कहा कि, "सोशल मीडिया इन दिनों बहुत शक्तिशाली है. यह बहुत दुर्भाग्य की बात है. कोविड-19 के बाद चीजें विशेष रूप से कठिन हो गई हैं. कोविड के दिनों में जो जगह बनाई गई थी, उसने सोशल मीडिया को जन्म देने में मदद की. लोगों को सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठाने का मौका मिला." मीडिया कभी-कभी लोग भद्दी बातें लिख देते हैं, और आप उन्हें रोकना चाहते हैं तो आप उन्हें नहीं जानते हैं. ट्रोल आर्मी जानबूझकर आपके खिलाफ बोलने के लिए वहां बैठी है. ऐसे में कई अपने ही लोग इसका शिकार हो जाते हैं. कई बार ऐसा भी होता है जब एक फिल्म, जो कथित रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकती थी, को सिर्फ इसलिए तवज्जो मिली क्योंकि इसके आसपास बहुत सारे विवाद पैदा किए गए थे".
पठान को लेकर भी हुआ था विवाद
आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि साल 2022 में बॉलीवुड की कई फिल्मों को बॉयकॉट किया गया जिसके चलते सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हुई. वहीं शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' को भी इस बॉयकॉट का सामना करना पड़ा. फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद खड़े हुए, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दि