/mayapuri/media/post_banners/c6f1548980125059fe226895ea3ca93bd0309f81299160c71311a67a7adc98e3.jpg)
बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha ) अपने दौर के बेहतरीन और मंझे हुए कलाकरों में एक माने जाते थे. एक्टर के कछ आइकानिक डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबान पर आते रहते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी फिल्मों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने में कामयाब रही है.
शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिंहा (Poonam Sinha) सालों बाद एक्टिंग जगत में वापसी करने वाली हैं. इससे पहले भी वह बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. इसी के साथ वह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेता भी हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा इन दिनों थ्रिलर वेब शो की शूटिंग कर रहे है. इसी के साथ सालों बाल पर्दे पर एक्टिंग करने के लेकर पूनम सिंन्हा काफी एक्साइटिड भी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/8893fb571f303317976b3b77b709e961f1bc161423852cf53f7587f4da7db0ea.jpg)
दोनों ही चुपचाप राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए और यह भी माना जा रहा हैं कि शायद एक छुट्टी के दिन इसकी योजना बनाई गई थी. लेकिन अब ये जानकारी मिली है कि शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हो ओटीटी पर एक बेव शो में एक साथ मंच पर आने वाले हैं. जिसमें शत्रुघन सिन्हा एक पॉलिटिशियन की भूमिका निभाते नज़र आने वाले हैं.
खबरों के मुतबित यह भी बताया जा रहा हैं. कि शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हां ने इसे पूरी तरह से छुपाकर रखा था लेकिन धीरे-धीरे यह खबर लोगों तक पहुंत ही गई. इसी के साथ यह भी माना जा रहा हैं. कि इसके लिए मिस्टर एण्ड मिसेज सिन्हा ने काफी मेहनत कर अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/23fb6fdb1d49ab177477acc4a64384e565d85d7ea0787b59da5b6950689bb597.jpg)
यह शूट कुछ बड़ा बताया जा रहा हैं क्योकि शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी को अभी मुंबई लौटन में लगभग एक हफ्ता और लग सकता है. इसी के साथ यह भी सुना जा रहा है कि दोनों ही शूटिंग का भरपूर मंजा ले रहे हैं. सूत्रो का यह भी कहना है कि "दोनों में से किसी ने भी 'हां' कहने में देर नहीं लगाई"
अगर हम इन दोनों की बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की बात करें तो इन दिनों वह अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर थ्रिलर सीरीज ‘दहाड़’(Dahaad) में एक पुलिस अफिसर की भूमिका निभाती दिख रही हैं. जो लड़कियों के मर्डर की इन्वेस्टिगेशन में लगी हुई है.
/mayapuri/media/post_attachments/fd9e8f95d888ff42a3908fa0a2d6c7e1fd996b07da6f09d23b291a471d82bdae.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)