/mayapuri/media/post_banners/269b5149f76e407b224082ae5cc038fb59853a47d922ba0d54531a9cffb45bdb.jpg)
- शरद राय
पाठकों को याद होगा कोई छः साल पहले भारत की मीडिया में एक मीडिया दंपति- इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी को लेकर सनसनी खेज चर्चा थी। चर्चा थी कि इंद्राणी ने अपनी 24 साल की बेटी शीना बोरा का मर्डर करके उसकी लास को रायगढ़ के जंगल मे जला डाला था।ड्राइवर के बयान के बाद, इंद्राणी छः सालों से मुम्बई की भायखला जेल में बंद हैं। इस कहानी पर दो फिल्में भी बनकर रिलीज हो चुकी हैं।अब जब केस को बंद कर दिया गया है, एक नया खुलासा सामने आया है कि मरनेवाली वो लड़की शीना बोरा मरी ही नहीं थी। कश्मीर में उसे जिंदा देखा गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/f45d15e456bc99038ea57fd2a366de9de0245ddad6c4f150a378919a1d9bb345.jpg)
इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई को पत्र लिखकर सूचित किया है कि उनको जेल की एक कैदी ने बताया है कि शीना जिंदा है। वो कैदी जो एक सरकारी कर्मचारी रही है, शीना को कश्मीर में मिली है, जानती है। इंद्राणी ने प्रार्थना किया है कि इस बात की तहकीकात की जाए। पोलिस और सीबीआई जिनकी देखरेख में यह केस चल रहा था, ने गत 17 अगस्त 2021 को ड्राइवर श्यामवर राय को सरकारी गवाह बनाकर आगे की जंचको बन्द कर दिया है। इंद्राणी की वकील सना खान अब इस केस को सुप्रीम कोर्ट में ले जानेवाली हैं। अब शीना के जिंदा होने की बात से केस में नया मोड़ आगया है । कोर्ट में 28 दिसम्बर को इस मामले को लाया जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/5d6c2e4dbab490efb590de5682987d17874159d24462be35b4e3bce9096c32b6.jpg)
बतादें की पूर्व मीडिया कार्यकारी- इंद्राणी और पीटर- दोनों का एक समय मीडिया पर बोलबाला था। पीटर स्टार इंडिया के CEO हुआ करते थे। और, इंद्राणी टेली ईक्सक्यूटिव पीटर मुखर्जी की पत्नी INX मीडिया की को- फॉउंडर व CEO थी। इंद्राणी अभी भी जेल में हैं और पीटर पर आरोप था कि उनको मर्डर प्लान की जानकारी थी। पीटर चार साल जेल में रहकर 2020 में बाहर आ चुके हैं। जेल में ट्रायल के दौरान ही दोनो पति पत्नी में डायवोर्स हो चुका है।शीना बोरा को इंद्राणी ने क्यों गला दबाकर मारा था, इसकी वजह बताते हैं कि इंद्राणी की बेटी शीना (पहले पति से) और पीटर के बेटे राहुल (पहली पत्नी से) के बीच प्रेम प्रसंग था।इंद्राणी नही चाहती थी कि भाई - बहन का रिश्ता पति - पत्नी के संबंधों तक पहुंच जाए।
/mayapuri/media/post_attachments/a705a9d33d2471960f2e616910dce6391ae9e1cab22a9b27430b13f5d89318e0.jpg)
इंद्राणी को अपनी बेटी का मर्डर करने में उनके दूसरे पति संजीव खन्ना ने साथ दिया था। बोरा उनके एक और पति का सरनेम था जो शीना को दिया गया था। जबकि इंद्राणी के पहले पति सिद्धार्थ दास से शीना पैदा हुई थी। शीना अपने पिता दास से पत्राचार में अपनी मां को चुड़ैल तक का नाम दी थी। दुनिया को इंद्राणी यही बताती थी कि शीना उनकी बेटी है। शीना के मर्डर के बाद शीना के भाई मिखाइल बोरा ने भी बयान दिया था की उसका मर्डर किए जाने की कोशिश भी हुई थी। इंद्राणी के तीसरे पति पीटर मुखर्जी थे या चौथे,उनकी बेटी विधि मुखर्जी को भी सीबीआई ने 59 गवाहों के साथ छानबीन में शामिल किया था।शीना के मर्डर के छः महीने बाद तक शीना और उसके प्रेमी राहुल के चैटिंग के संदेश भी कोर्ट में पेश हुए थे।हालांकि पेन-खपोली, रायगढ़ (महाराष्ट्) में जहां शीना की लास को इंद्राणी और उनके दूसरे पति संजीव द्वारा जलाए जाने का बयान उनके ड्राइवर श्यामवर राय ने शिनाख्त कराया था, वहां पर मिले नर कंकाल (हड्डियों) की फोरेंसिक रिपोर्ट के डीएनए से इंद्राणी के बॉयोलोजिकल रिश्ते साबित होते बताए गए थे और इसी बिना पर इंद्राणी की 6 बार जमानत याचिका रद्द होती रही है।
और अब, जब केस आगे की जांच के लिए बंद कर दिया गया है इस केस में नया ट्विस्ट आया है कि 'शीना जिंदा है वह कश्मीर में है!'' अब आगे देखिए होता है क्या!!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)