/mayapuri/media/post_banners/30f9efc8cf4c59b3e4ff6659f5453a7d73c3f42f4c45b6b1cb9f820cda03e754.jpg)
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक हार्ट अटैक से हुए निधन पर सभी को काफी शोक लगा था। विश्वास करना बहुत मुश्किल था। कूपर हॉस्टिपल के डॉक्टर ने उनके निधन की जानकारी दी। साथ ही ये भी बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था।
/mayapuri/media/post_attachments/43cc8e2f60742e57541e68219ec08c39c4ec84eaefb504d3cca45731b9478ac1.jpg)
उनके निधन के बाद बॉलीवुड और टीवी सीरियल्स के कई सेलेब्स ने ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी। कल उनकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ और आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे ओशिवारा शमशान घाट जहाँ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान कई सारे सेलेब्रिटी मौजूद थे।
/mayapuri/media/post_attachments/83277d4e329c9a3b526f8c20cafc05d7fd3e089fa124f012a087b24e6cc259db.jpeg)
सिद्धार्थ के निधन की खबर सुनकर उनकी अच्छी दोस्त और रियूमर्ड गर्लफ्रैंड शहनाज गिल की तबियत बिगर गई। शहनाज़ गिल के पिता का इसपर बयान भी आया था। उनका कहना था कि 'शहनाज़ का रोकर बुरा हाल है। उसे मुझसे कहा 'पापा, उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा। मेरे हाथों में वो दुनिया को छोड़कर गया। अब मैं क्या करूंगी?' शहनाज की तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें उनकी हालात देखी जा सकती है।
/mayapuri/media/post_attachments/5132a40be9b8ca72c5d7282ff411c620972ba808de1225dc8fff7a7cb2fef83f.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)