/mayapuri/media/post_banners/1423dc1b6ece62663683fe3df9337453bef91a7b63e5e1ef9640bcf6be9a86de.jpg)
Shehzada Trailer out: एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) को लेकर चर्चा में हैं. अब फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर (Shehzada Trailer) भी 12 जनवरी 2023 को मेकर्स ने रिलीज कर दिया हैं. ट्रेलर में कार्तिन आर्यन और कृति सेनन के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन अलग-अलग अवतार में नजर आए. वहीं फिल्म शहजादा को देखकर फैंस काफी खुशी में दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'शहजादा' के ट्रेलर के लॉन्च से पहले बप्पा के दर्शन भी किए जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म शहजादा (Shehzada Release Date)
/mayapuri/media/post_attachments/873a63c7e87b64d089f764f1fcadfdecfcb519c5512ce55a46ac9b5fa6ff7bb1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f86935e63909122e2f67ed261c061bb7d4e6e3bff89cd9818d870775a787f35a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cde7e6af963e8ae7300da72c09f418d1beaa09935ec915f99c33845cc8a23c52.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a9ed3e484f0b5548be0f22c8a3587809844c766708b70a292e26bb4226265fb1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2f7c8dd5f9b89f377cee4e545880997559db2592dc7639d3f8b2748d6c179810.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4859520c1301a31e0781031add453dfc0bc9541dc38616c1c4e842a0beed51d7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a88c3c5f3d15065cf6994f0e26905d894d45c3e89c74d1ac9bec5ff5c79d465a.jpg)
आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म 'शहजादा' से कार्तिक आर्यन का लुक रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. फोटो में कार्तिक मुंह में सिगरेट लिए और स्कूटर पर बैठे नजर आ रहे हैं. शेयर किए गए लुक में कार्तिक के सिर पर कपड़ा बंधा है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन (Kriti Sanon) मुख्य भूमिका में हैं. रोहित धवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'शहजादा' अल्लू अर्जुन की स्टारर तेलुगू ब्लॉकबास्टर फिल्म 'अला वैकुंठपुरामुलू' का ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा मनीषा कोइराला भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वहीं फिल्म 'शहजादा' 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक (Kartik Aaryan Upcoming Films)
/mayapuri/media/post_attachments/ed63a71a3313dfc3aacca1139543bd997f407a436e849ff8987334cedfe242a3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f3cb54d25aaa3731549c82353b88841e5ff18ab08c298029d1d96bea8372ca81.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7a67df8bfdf40568370e08403ceb618eb76c896ed24f52df486903fd6ed45457.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f779e7abd74abb340b90189a2b794b068f8c598550040dfad0c15a13cd527342.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6f6c7faf3efdbd4a5a44a58a5e5f9109a91fbc1852b10e6ee1205393139b748d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0aef61bbefc749825099840fad0b7a8028c5c1e1e1af213028533f2103cbf000.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fcb1969206e2715396fdce814292462252346d24452d8c76554680f74feccba2.jpg)
इसके अलावा कार्तिक आर्यन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ म्यूजिकल ड्रामा फिल्म सत्यप्रेम की कथा में नजर आने वाले हैं. कार्तिक और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं कार्तिक आर्यन को आखिरी बार फिल्म 'फ्रेडी' में देखा गया था, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. 'फ्रेडी' में, वह एक दंत चिकित्सक की भूमिका निभाता है जो प्यार में धोखा खाने के बाद अकेलेपन से जूझता है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)