Shekhar Suman On Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी अपकमिंग फिल्म सीटाडेल के साथ बॉलीवुड पर की गई टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में राजनीति पर टिप्पणी की थीं.उन्होंने डैक्स शेफर्ड के पोडकास्ट पर खुलासा किया कि उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि वह इस राजनीति से थक चुकी थीं जिसके बाद कई कलाकारों ने एक्ट्रेस का समर्थन किया. इन सबके बीच अब शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी प्रियंका चोपड़ा के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.
शेखर सुमन ने किया प्रियंका चोपड़ा का समर्थन
आपको बता दें कि शेखर सुमन ने प्रियंका चोपड़ा के समर्थन में ( Shekhar Suman On Bollywood) बोलते हुए कहा कि, "मुझे प्रियंका का बयान चौंकाने वाला नहीं लगा.उद्योग में एक गुप्त साजिश समूह है जो बहुत प्रसिद्ध है.वे आपको प्रताड़ित करते हैं, प्रताड़ित करते हैं और तब तक दबाने की कोशिश करते हैं जब तक आप बेहोश नहीं हो जाते.सुशांत सिंह राजपूत के साथ ऐसा ही हुआ".
शेखर सुमन ने प्रियंका के लिए कहीं ये बात
इसके साथ-साथ शेखर ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, “मैं इंडस्ट्री में कम से कम 4 लोगों को जानता हूं जिन्होंने मुझे और अध्ययन को कई प्रोजेक्ट्स से निकाल दिया है.मुझे यह पक्का पता है.इन 'दंडों' का काफी प्रभाव होता है और ये सांपों से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं.लेकिन सच्चाई यह है कि वे बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं लेकिन हमें रोक नहीं सकते”.
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के लिए कहीं ये बात
बता दें प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में डैक्स शेफर्ड के साथ "आर्मचेयर एक्सपर्ट' पोडकास्ट पर बॉलीवुड छोड़ने की बात कही थी.प्रियंका ने कहा था कि बॉलीवुड में मुझे कॉर्नर किया जा रहा है.मुझे फिल्मों में कास्ट नहीं किया जा रहा था, मुझे कई लोगों से शिकायत थी.मैं इंडस्ट्री में खेल नहीं खेल सकती थी, मैं यहां की राजनीति से तंग आ चुकी थी और एक ब्रेक चाहती थी".