/mayapuri/media/post_banners/e70ac0372eaa6a3f81ba35e7e7d7bab9e50ce5aa246ec7297343d0f60ea81500.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अकसर अपनी हॉट अंदाज और सेक्सी फिगर कि वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो जाती है। और एक बार फिर उनका एक वीडियो सामने आया है।
हाल ही में शर्लिन चोपड़ा का एक विडीयो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है। शर्लिन ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट परशेयर किया हैं। इस वीडियो में शर्लिन राहत फतेह अली खान के गाने मेरे रश्के कमर पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा हैं। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। दरअसल, शर्लिन अपने किसी काम के लिए नेपाल गई थीं। वहां उनका एक कार्यक्रम यह वीडियो उसी दौरान का है।
बता दें कि शर्लिन ने प्लेब्वॉय मेगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया हुआ हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'टाइमपास' बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।