/mayapuri/media/post_banners/df8db36419ae9ab703ed9e2c47f68d4e23acf8926833da6b28f412f92ac19f20.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अकसर अपनी हॉट अंदाज और सेक्सी फिगर कि वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो जाती है। और एक बार फिर उनका एक विडीयो सामने आया है।
दरअसल शर्लिन चोपड़ा एक रैप वीडियो सामने आया है जिसमें वो लोगों को से इस लोकसभा चुनाव के लिए वोट अपील करती हुई नजर आ रहीं हैं। उनके इस रैप सॉंग का टाइटल है 'वोट डाल'। वीडियो में शर्लिन रैपर अंदाज में गाना गाती हुई नजर आ रही है। इस दौरान वह बेहद हॉट और सेक्सी लग रही है। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे है।
बता दें की शर्लिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी हॉट वीडियों सेक्सी तस्वीरें शेयर करती रहती है। शर्लिन भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। शर्लिन का बोल्ड अंदाज फैंस को बेहद पसंद है।